इस Bank ने बदले FD rates, अब 7.9% तक मिलेगा ब्याज, यहां जानिए क्या हो गईं नई दरें
Federal Bank ने हाल ही में अपने एफडी रेट्स (FD Rates) में बदलाव किया है. जब भी बात निवेश की आती है तो दिमाग में सबसे पहले एफडी का ही ख्याल आता है. ऐसे में फेडरल बैंक की एफडी (Fixed Deposit) भी आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है, जहां आपको 7.9 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा.
Federal Bank ने हाल ही में अपने एफडी रेट्स (FD Rates) में बदलाव किया है. जब भी बात निवेश की आती है तो दिमाग में सबसे पहले एफडी का ही ख्याल आता है. ऐसे में फेडरल बैंक की एफडी (Fixed Deposit) भी आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है, जहां आपको 7.9 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. यह एफडी रेट 3 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर लागू होंगे. बता दें कि बैंक के नए एफडी रेट 16 सितंबर 2024 से लागू हो गए हैं.
फेडरल बैंक की तरफ से एफडी पर 3 फीसदी से लेकर 7.4 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. यह ब्याज दरें 7 दिन से लेकर 5 साल तक और उससे ऊपर की एफडी पर दी जा रही हैं. बैंक की तरफ से सबसे ज्यादा ब्याज की पेशकश 777 दिन और 50 महीने की एफडी पर की जा रही है, जो 7.4 फीसदी है.
वरिष्ठ नागरिकों को 7.9 फीसदी ब्याज
बैंक की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी की ब्याज दरें 3.5 फीसदी से लेकर 7.9 फीसदी तक हैं. यह 7 दिन से लेकर 5 साल और उससे अधिक तक की एफडी के लिए हैं. वरिष्ठ नागरिकों को 777 दिन और 50 महीने की एफडी पर सबसे ज्यादा 7.9 फीसदी का ब्याज मिलता है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद Defence PSU पर आई बड़ी खबर, गुरुवार को शेयर पर होगा असर, 2 साल में 276% रिटर्न
3 अक्टूबर को कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आ सकता है बड़ा फैसला- महंगाई भत्ते का होगा ऐलान?
यह बातें भी रखें ध्यान
अगर आप अपनी एफडी से पैसों को 15 दिन के अंदर निकाल लेते हैं तो आपको कोई पेनाल्टी नहीं चुकानी होगी. हालांकि, अगर आप 15 दिन के बाद अपनी एफडी मेच्योर होने से पहले पैसे निकालते हैं तो आपको 1 फीसदी की पेनाल्टी चुकानी होगी.
Smart Deposits के मामले में अगर आप 90 दिन तक के अंदर पैसे निकालते हैं तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. वहीं अगर आप 90 दिन बाद पैसे निकालते हैं तो आपको 1 फीसदी की पेनाल्टी चुकानी होगी.
12:44 PM IST