SBI के इस ऐप से कार खरीदने पर मिल रहा है 5 लाख तक कैशबैक, आज ही करें बुकिंग
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के YONO ऐप के जरिए फोर्ड की गाड़ियों की बुकिंग पर 5 लाख रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं. 30 नवम्बर इस ऑफर का आखिरी दिख है. ऐसे में जल्द से जल्द अपनी गाड़ी बुक करें.
SBI के इस ऐप से बुक करें कार, पाएं 5 लाख तक छूट (फाइल फोटो)
SBI के इस ऐप से बुक करें कार, पाएं 5 लाख तक छूट (फाइल फोटो)
अगर आप अपनी कार बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो आज ही अपनी गाड़ी की बुकिंग SBIYONO के जरिए करिए. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के YONO ऐप के जरिए फोर्ड की गाड़ियों की बुकिंग पर 5 लाख रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं. 30 नवम्बर इस ऑफर का आखिरी दिख है. ऐसे में जल्द से जल्द अपनी गाड़ी बुक करें.
मिल रहे हैं इस तरह के ऑफर
अगर आप SBIYONO के जरिए ford freestyle बुकिंग करते हैं तो आपको ford freestyle बुक करते हैं तो SBI आपको कीमत का 50 फीसदी (पांच लाख तक) कैशबैक जीतने का मौका देता है. वहीं अगर आप Ford Ecosport की बुकिंग करते हैं तो आपको 57,400 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल सकता है. वहीं इस गाड़ी पर 8536 रुपये की एसेसरीज का भी ऑफर दिया जा रहा है.
हुंडई की गाड़ी खरीदने पर ये है ऑफर
अगर आप Hyundai Creta 1.6 लेने के बारे में ही सोच रहे हैं तो जल्द से जल्द SBI की इस स्कीम का फायदा लें. क्योंकि ये स्कीम सिर्फ 30th November 2019 तक ही वैलिड है. इसके बाद आपको इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा.
TRENDING NOW
ऐसे करें गाड़ी की बुकिंग
सबसे पहले आप SBI के YONO ऐप पर लॉगइन करें. यहां पर आपको ऑटोमोबाइल सेक्शन पर जाना होगा. यहां आपको कई कार डील्स दिखाई देंगी. इनमें ही आपको Hyundai Creta 1.6 खरीदने को लेकर भी ऑफर दिखाई देगा.
Choose from the best-in-class #Ford range of vehicles through #YONOSBI and avail of exclusive offers. Download: https://t.co/yjDSsj2O4L#SBI #StateBankofIndia #CarLoan #Ford #EcoSport #Offers #Cashbacks pic.twitter.com/2y5H7U4BKC
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 28, 2019
सस्ते लोन का भी है विकल्प
अगर आप गाड़ी खरीदने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के जरिए लोन अप्लाई करते हैं तो एक तो आपको कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ेगी वहीं दूसरी तरफ ऑटो लोन के ब्याज पर 0.25 फीसदी की छूट भी मिल सकेगी.
12:55 PM IST