BIG NEWS: ₹2000 के नोट को लेकर फिर आई बड़ी खबर, बंद नहीं होगा लेकिन...
2000 रुपए का नोट बंद हो सकता है? बिल्कुल नहीं. 2000 रुपए के नोट के बंद होने की खबरें पूरी तरह झूठी हैं. ज्यादातर बैंकों ने बीते एक महीने से ATM में 2000 रुपए का नोट डालना बंद कर दिया है.
आरबीआई के निर्देश के बाद ही बैंकों ने एटीएम से 2000 रुपए के नोट की निकासी को कम किया है.
आरबीआई के निर्देश के बाद ही बैंकों ने एटीएम से 2000 रुपए के नोट की निकासी को कम किया है.
2000 रुपए का नोट बंद हो सकता है? बिल्कुल नहीं. 2000 रुपए के नोट के बंद होने की खबरें पूरी तरह झूठी हैं. खबर सिर्फ इतनी है कि एटीएम से 2000 रुपए के नोटों को कम किया जा रहा है. बैंक अब ATM से धीरे-धीरे 2000 रुपए के नोट हटा रहे हैं. लेकिन, इसका ये कतई मतलब नहीं है कि 2000 रु के नोट चलन से बाहर किए जा रहे हैं. ज्यादातर बैंकों ने बीते एक महीने से ATM में 2000 रुपए का नोट डालना बंद कर दिया है.
आरबीआई के निर्देश के बाद ही बैंकों ने एटीएम से 2000 रुपए के नोट की निकासी को कम किया है. धीरे-धीरे ATM से नोटों को हटाया जा रहा है. अब एटीएम से आप जब पैसे निकालने जाएंगे तो शायद ही किसी मशीन से 2000 रुपए का नोट निकालेगा. हालांकि, आरबीआई और बैंक साफ तौर पर कह रहे हैं कि नोटों को सिर्फ एटीएम से हटाया जा रहा है, क्योंकि, ज्यादातर लोगों को इसका फुटकर लेने में समस्या होती है. बड़ी वैल्यू के नोट को बड़ी ट्रांजेक्शन में ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
ATM से गायब होगा 2000 रुपए का नोट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) धीरे-धीरे 2000 रुपए के नोट का संचालन कम कर रहा है. छोटे शहरों और कस्बों में मौजूद ATM में से 2000 रुपए के नोट रखने के स्लॉट (कैसेट) को हटाया जा रहा है. बड़े शहरों में धीरे-धीरे एटीएम से 2000 रुपए के नोट की निकासी कम की जाएगी. जल्द ही 2000 रुपए के स्लॉट की जगह एटीएम मशीन में 100 रुपए, 200 रुपए और 500 रुपए के स्लॉट बढ़ाए जाएंगे. चरणबद्ध तरीके से इन्हें बदला जाएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
क्यों लिया गया ये फैसला?
- सभी बैंकों ने 1 महीने से 2000 रुपए का नोट डालना बंद किया.
- बड़ी रकम के लेनदेन में ही 2000 रुपए के नोट का इस्तेमाल.
- 2000 रुपए के नोट बैंक शाखाओं में आसानी से मिलते रहेंगे.
- 500 रु, 200 रु, 100 रु के नोट का चलन बढ़ाया गया.
- छोटी जगहों में 2000 रु का फुटकर मिलने में कठिनाई.
- 2000 रु के नोट का फुटकर लेने ग्राहक ब्रांच पहुंचते थे.
- ATM में 2000 रु की जगह 500 रुपए के नोट बढ़ाए जाएंगे.
- नोटबंदी के बाद भरपाई के लिए आए थे 2000 रु के नोट.
ग्राहकों को अलर्ट करेगा बैंक
RBI से लेकर SBI तक सभी ग्राहकों को अलर्ट करना शुरू कर दिया है. 2000 रुपए का नोट बंद नहीं हुआ है और न होगा. किसी भी तरह ही अफवाह पर ध्यान न दें और न ही झूठी खबरों को फैलाएं. बैंकों से कहा गया है कि ग्राहकों को एसएमएस के जरिए भी अलर्ट किया जाए. बैंकर्स का कहना है कि इस तरह की खबरों को लेकर अफवाह तेजी से फैलती है. इसलिए धीरे-धीरे ही ATM से नोटों को कम किया जाएगा. अगर किसी को 2000 रुपए के नोट की जरूरत पड़ती है तो किसी भी ब्रांच से ले सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
SBI ने सबसे पहले उठाया कदम
SBI के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, तकरीबन एक साल से 2000 रुपए का नए नोट एटीएम में नहीं डाल जा रहे हैं. इस स्लॉट को हटाने पर काम चल रहा है, इसकी जगह दूसरे नोट के स्लॉट बढ़ाए जाएंगे. ब्रांच में 2000 रुपए के नोट आसानी से मिलते रहेंगे. लोगों को अगर बड़े नोटों की जरूरत हो तो वो ब्रांच जाकर ले सकते हैं.
03:17 PM IST