'आपका बैंक अकाउंट हो जाएगा बंद...', अगर आपको भी आए ऐसा मैसेज तो क्या करें? जानिए अपने काम की बात
Bank Fraud Alert: अपने बैंक अकाउंट में पैन लिंक कराने जैसे काम को लेकर अगर आपको भी मैसेज मिलते हैं, तो सबसे ये चेक कर लें कि ये मैसेज कितना सच्चा है. ये आपको बड़ खतरे से बचाता है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Bank Fraud Alert: डिजिटल क्रांति के बाद लोगों के बैंक से जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन करना बहुत आसान हो गया है. लोग पैसों की लेन-देन से लेकर इन्वेस्टमेंट तक सब कुछ घर बैठे ऑनलाइन कर लेते हैं. लेकिन ऐसे में आपको थोड़ा सावधान रहना भी बहुत जरूरी है, क्योंकि साइबर ठग कई बार आपकी एक छोटी से गलती का फायदा उठाकर आपको बड़ा चपत लगा देते हैं. अगर आपको भी आपके बैंक के नाम से PAN कार्ड लिंक कराने या किसी और काम से बैंक का मैसेज आता है, तो ऐसे में ये कंफर्म करना बहुत ही जरूरी है कि ये मैसेज बैंक ने ही भेजा है, न कि किसी ने आपको ठगने के लिए ऐसा मैसेज भेजा है. HDFC Bank ने आपको ऐसे किसी भी फर्जीवाड़े से बचाने के लिए कुछ टिप्ल बताए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप खुद को ऑनलाइन ठगी से बचा सकते हैं.
🚨Fraud Alert🚨
— HDFC Bank (@HDFC_Bank) February 27, 2023
Protect yourself from fraudsters! Always check that messages from HDFC Bank come from the official ID HDFCBK/HDFCBN & links start with https://t.co/2OvsJHFOct.
Do not click on links or respond to unknown numbers requesting PAN/KYC updates or other banking info.
सेंडर के एड्रेस पर ध्यान दें
HDFC बैंक ने बताया कि अगर बैंक आपको कोई भी मैसेज या अलर्ट भेजता है, तो सबसे पहले आपको ये देखना चाहिए, क्या सेंडर एड्रेस ऑथेंटिक है? HDFC Bank की तरफ से भेजा गया कोई भी मैसेज HDFCBK/ HDFCBN से ही आता है. अगर इसके अलावा किसी भी सेंडर से आपको HDFC बैंक के नाम पर मैसेज आता है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
लिंक पर क्लिक करने के पहले ये देखें
HDFC Bank की तरफ से भेजे गए किसी भी मैसेज में अगर आपको कोई लिंक मिलता है, तो ये लिंक 'hdfcbk.io' से ही स्टार्ट होता है. ऐसे में अगर आपको मैसेज में कोई और लिंक दिखाई देता है, तो ऐसे लिंक पर कभी क्लिक न करें.
बैंक नहीं मांगता ये जानकारी
बैंक के नाम पर मिला कोई भी मैसेज कितना सच्चा है, इस बात को पता लगाने का सबसे बेहतर पैमाना है कि बैंक कभी भी आपसे कोई निजी जानकारी शेयर करने को नहीं कहता है. जैसे कि अगर आपको कोई मैसेज मिलता है, जिसमें आपसे बैंक अकाउंट की डीटेल्स, OTP, MPIN या पासवर्ड की मांग की जाए, तो आप ऐसे मैसेज का गलती से भी रिप्लाई न करें.
कहां करनी है शिकायत
HDFC BANK ने बताया कि कस्टमर्स को अगर इसके अलावा किसी भी तरह की जानकारी चाहिए, या कोई शिकायत करनी हो, तो आप 1800 202 6161 या 1860 267 6161 पर संपर्क कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:06 PM IST