2 दिन, 28 राज्य और ₹2.53 करोड़ की लूट! ATM लूटने के चोरों के इस तरीके ने पुलिस को भी कर दिया हैरान-परेशान
ATM Fraud: पिछले साल अक्टूबर के महीने में 12 से 14 तारीख के बीच 28 राज्यों में एक खास कंपनी की 200 एटीएम मशीनों से 872 डेबिट कार्ड के जरिए 2 करोड़ 53 लाख से भी ज्यादा पैसे निकाल लिए गए, वो भी बिना मशीन को नुकसान पहुंचाए.
ATM Fraud: मुंबई पुलिस के पास साइबर फ्रॉड की एक ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई है कि इसने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है. एटीएम से पैसे लूटने की चोरों ने ऐसी तरकीब निकाली, जिसका आपको अंदाजा भी नहीं होगा. तरकीब तो हैरान करने वाली है ही, ये और भी ज्यादा हैरानी की बात है कि चोरों ने दो दिनों के अंदर ही 28 राज्यों में इसी तकनीक के जरिए ढाई करोड़ के लूट को अंजाम दिया गया.
चोरों ने कैसे लूटे ढाई करोड़?
दरअसल हुआ कुछ यूं... पिछले साल अक्टूबर के महीने में 12 से 14 तारीख के बीच 28 राज्यों में एक खास कंपनी की 200 एटीएम मशीनों से 872 डेबिट कार्ड के जरिए 2 करोड़ 53 लाख से भी ज्यादा पैसे निकाल लिए जाते हैं, वो भी बिना मशीन को नुकसान पहुंचाए. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के 2-3 लोग पहले एटीएम मशीन के अंदर जाते हैं. फिर उनमें से एक शख्स एटीएम से पैसे निकालने के लिए मशीन में एटीएम कार्ड डालता है. फिर जैसे ही कैश निकालने के लिए बटन दबाता है तो मशीन के डिस्पेंसिंग शटर में कैश आ जाता है और वैसे ही दूसरा खड़ा आदमी एटीएम मशीन के इलेक्ट्रिक वायर को निकाल देता है .जिसकी वजह से पैसे बीच में ही रुक जाते हैं और वो शख्स पैसे निकाल लेता है. इसके बाद वापस इलेक्ट्रिक वायर लगा दिया जाता है. हालांकि, इसके बाद मशीन में लगे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम यानी इलेक्ट्रॉनिक जर्नल में पावर ऑफ की चेतावनी आती है, जिसके कारण पैसे अकाउंट में कटते नहीं हैं, लेकिन कंपनी को नुकसान हो जाता है.
एटीएम कंपनी को लगा चूना
इस घटना में देखने वाली बात ये है कि इससे ग्राहक का पैसा तो नही कटा ,लेकिन कंपनी को नुकसान हो गया .यही वजह है कि कंपनी को इतने दिन बाद ये मामला पता चला. कंपनी को इस फ्रॉड से 2.5 करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर 2 दिन के अंदर 28 राज्यों में ऐसी घटना को अंजाम आखिर दिया कैसे गया. इसके पीछे कितने लोग हैं, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:03 PM IST