Axis Bank ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट के रेट में किया बदलाव, यहां चेक करें नई दर
Axis Bank Fixed Deposit Rates: 3 साल से ज्यादा और 5 साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर बैंक 5.40 फीसदी ब्याज देता है. वहीं 5 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.
एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में बदलाव किया है. (रॉयटर्स)
एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में बदलाव किया है. (रॉयटर्स)
Axis Bank Fixed Deposit Rates: कई बैंकों के बाद अब एक्सिस बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट के रेट में बदलाव किया है. नई दरें 17 मार्च, 2022 से लागू हो गई हैं. आपको बता दें कि एक्सिस बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल के लिए एफडी ऑफर करता है. नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम जमा रकम पर लागू होंगी. हालिया बदलाव के बाद एक्सिस बैंक 18 महीने से 2 साल से कम की एफडी पर 5.25 फीसदी ब्याज देगा.
सीनियर सिटीजन को मिलेगा इतना ब्याज
बैंक 30 महीने से कम लेकिन दो साल से ज्यादा के लिए जमा राशि पर 5.40 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करेगा. Axis Bank 3 साल से ज्यादा और 5 साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी 5.40 फीसदी ब्याज देगा. वहीं 5 से 10 साल की एफडी पर 5.75 फीसदी इंटरेस्ट मिलेगा. 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर सीनियर सिटीजन को 2.5 प्रतिशत से लेकर 6.50 तक ब्याज मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन अकाउंट्स में भी किया बदलाव
बैंक ने घरेलू एफडी के साथ-साथ एनआरआई और एफसीएनआर (Foreign Currency Non Resident Account) डिपॉजिट पर भी ब्याज दरों को अपडेट किया है. 2 करोड़ रुपये तक की एनआरआई (Non-Residential External) डिपॉजिट पर एक से दो साल के लिए इंटरेस्ट रेट 5.10-5.25 प्रतिशत होगी. पिछले दिनों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक ने भी अपनी एफडी रेट में बदलाव किया था.
इस फाइनेंस बैंक ने भी बदले रेट
पिछले दिनों सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी अपनी FD ब्याज दरों में बदलाव किया है. ये बदलाव 10 मार्च, 2022 से प्रभावी हो गए हैं. तीन साल की अवधि के लिए FD जमा खाते पर बैंक 7 फीसदी रिटर्न ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन को भी सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में उनकी एफडी पर अतिरिक्त 0.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. अब वरिष्ठ नागरिकों को FD खाता पर तीन साल की अवधि में 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा.
05:15 PM IST