Apple यूजर्स के लिए बड़ी खबर- डेबिट और क्रेडिट कार्ड से नहीं होगा पेमेंट, जानिए अब क्या होगा?
Apple ने अपने यूजर्स के लिए अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर रोक लगा दिया है. एप्पल ने RBI के नए नियमों के चलते यह कदम उठाया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Apple यूजर्स के लिए एक जरूरी खबर है. एप्पल ने भारत में डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर रोक लगा दिया है. इसका मतलब है कि अब से एप्पल यूजर्स किसी भी सर्विस या सब्सक्रिप्शन लेने के लिए Debit/Credit कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. एप्पल ने यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ऑटो डेबिट के नियमों में किए बदलाव के कारण उठाया है.
कैसे होगा पेमेंट
एप्पल यूजर्स अब अगर किसी सर्विस या सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट करना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें नेट बैंकिंग या UPI के जरिए Apple Funds में पैसे डालने होंगे. एप्पल फंड्स एक वॉलेट की तरह काम करेगा, जिससे हर महीने आपके सब्सक्रिप्शन के पैसे कटते जाएंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
RBI के नियमों का असर
Apple ने अपने यूजर्स से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट लेना RBI के नियमो के कारण बंद किया. पिछले साल RBI ने Recurring Payments के Auto Debit Rules में बदलाव किया था. इन नए नियमो के चलते सभी जरूरी बिल्स, फोन रिचार्ज या OTT सब्सक्रिप्शन जैसे ऑटो डेबिट पेमेंट्स अपने आप नहीं हो सकते हैं. इसके लिए एक अप्रूवल देना आवश्यक है.
यहां होगा असर
एप्पल ने इसे देखते हुए डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट को कैंसिल कर दिया है. इस बदलाव से Apple search में Ad campaigns पर भी असर पड़ेगा. App developers Apple store में अपनी App को टॉप पर रखने के लिए अक्सर एड्स चलाते हैं ताकि कस्टमर उनकी एप डाउनलोड करें.
App developers की माने तो ज्यादा रेवेन्यू एंड्रॉयड यूजर्स से आता है. इसीलिए उनके बिज़नेस पर इसका कितना असर पड़ेगा यह आने वाले समय में पता चलेगा, लेकिन फिर भी अंदेशा है कि इससे सब्सक्रिप्शन में कमी आएगी.
02:36 PM IST