नए साल में सिर्फ ₹1924 में मिलेगा फ्लाइट का टिकट, ये एयरलाइंस लेकर आई है कमाल का ऑफर, चेक करें डीटेल्स
Vistara Christmas Sale: नए साल के मौके पर दोस्तों और परिवार के साथ घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो विस्तारा आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Vistara Christmas Sale: नए साल के मौके पर अगर आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फटाफट अपनी बैग पैक कर लें, क्योंकि विस्तारा एयरलाइंस लेकर आई है आपके लिए कमाल का ऑफर. टाटा ग्रुप की एयरलाइंस Vistara के क्रिसमस सेल (Vistara Christmas Sale) में आपको विस्तारा फ्लाइट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. विस्तारा के इस धांसू ऑफर के साथ पैसेंजर्स सिर्फ 1924 रुपये में हवाई यात्रा कर सकेंगे. ये ऑफर पैसेंजर्स के लिए 25 दिसंबर, 2023 तक वैलिड है.
विस्तारा एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर बताया कि एयरलाइंस के विंटर सेल में सिर्फ 1924 रुपय में हवाई यात्रा हो सकेगी. ये ऑफर एयरलाइंस के तीनो क्लास (इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास) पर लागू है. जिसमें पैसेंजर्स 21 दिसंबर, 2023 से लेकर 30 सिंतबर, 2024 तक के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं.
1924 रुपये में मिलेगी फ्लाइट
विस्तारा के फेस्टिव सेल (Festive Sale) में यात्रियों को तीनों क्लास- इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास में ऑफर मिल रहा है. डोमेस्टिक यात्रियों के लिए इकोनॉमी क्लास में 1,924 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में 2324 रुपये और बिजनेस क्लास में फेयर 9924 रुपये से शुरू हो रही है.
TRENDING NOW
To keep the holiday cheer alive, we have extended the Christmas Sale till 25-Dec-2023! Hurry & get the chance to enjoy discounted fares, applicable for travel until 30-Sep-2024. Blackout dates apply. T&C Apply. Book now: https://t.co/nJjfTemsjM⁰#VistaraChristmasSale pic.twitter.com/LHYVkWW03e
— Vistara (@airvistara) December 24, 2023
वहीं, विस्तारा के इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर भी ये ऑफर मौजूद है. पैसेंजर्स को इकोनॉमी क्लास में 10,999 रुपये (दिल्ली-ढाका), प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में 14,999 रुपये (दिल्ली-काठमांडू) और बिजनेस क्लास में फेयर 29,999 रुपये (दिल्ली-ढाका) से शुरू हो रही है.
कब तक कर सकते हैं बुकिंग
विस्तारा एयरलाइंस की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पैसेंजर्स के लिए ये फेस्टिव सेल ऑफर 21 दिसंबर, 2023 से शुरू होकर 25 दिसंबर, 2023 तक चलेगा, जिसमें आप 21 दिसंबर, 2023 से लेकर 30 सितंबर, 2024 तक के लिए फ्लाइट टिकट बुक करा सकते हैं.
03:18 PM IST