Indigo फ्लाइट में नशे में धुत्त यात्रियों का हंगामा, शराब पीकर केबिन क्रू के साथ की गाली-गलौच, थाने से मिली जमानत
Indigo flight ruckus: इंडिगो की फ्लाइट में यात्रियों की बदतमीजी का नया मामला सामने आया है. दुबई से मुंबई आ रही फ्लाइट में नशे में धुत्त दो यात्रियों ने केबिन क्रू और सह यात्रियों के साथ बदतमीजी की. जानिए अपडेट.
Indigo flights ruckus: दुबई से मुंबई आ रही इंडिगो की फ्लाइट पर यात्रियों की बदतमीजी का मामला सामने आया है. नशे में धुत्त दो यात्रियों ने फ्लाइट के अंदर काफी हंगामा किया और केबिन क्रू समेत सह यात्रियों के साथ बसलूकी की. इसके बाद एयरलाइन कंपनी इंडिगो से दोनों की शिकायत की गई थी. पुलिस ने दोनों यात्री दत्तात्रेय बपरदेकर और जॉन जॉर्ज डिसूजा को पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्ता कर लिया गया. हालांकि, दोनों को जमानत मिल गई है.
पुलिस के मुताबिक दोनों ने ड्यूटी फ्री दुकानों से शराब खरीदी थी. फ्लाइट पर यात्री शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. जब सह यात्रियों ने आपत्ति दर्ज की तो उन्होंने केबिन क्रू और यात्रियों के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी. केबिन क्रू ने उनकी बोतल छीन ली. न्यूज एजेंसी ANI ने मुंबई की साहर पुलिस के हवाले से बताया कि एयरलाइन कंपनी इंडिगो द्वारा शिकायत मिलने के बाद दोनों यात्रियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 और एयरक्राफ्ट रूल्स के सेक्शन 21, 22 और 25 के तहत शराब पीकर क्रू के साथ बदतमीजी करने का मामला दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिसा के डीसीपी दीक्षित गेदम ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, सभी धराएं जमानती है तो उन्हें पुलिस स्टेशन पर ही जमानत दे दी गई है. प्रकरण की जांच जारी है.
Mumbai's Sahar police arrested two passengers who were travelling from Dubai to Mumbai for allegedly creating a ruckus on the flight under the influence of alcohol. FIR was registered after a complaint was received from IndiGo. The names of the arrested passengers are Dattatreya…
— ANI (@ANI) March 23, 2023
दोनों यात्रियों को दी थी चेतावनी
एयरलाइन कंपनी इंडिगा के मुताबिक दत्तात्रेय बपरदेकर और जॉन जॉर्ज डिसूजा दुबई से मुंबई फ्लाइट संख्या 6E 1088 से वापस आ रहे थे. दोनों नशे की हालत में थे और लगातार शराब पी रहे थे. क्रू द्वारा दी गई कई चेतावनियों के बावजूद उन्होंने शराब पीनी बंद नहीं की. उन्होंने सह यात्रियों और केबिन क्रू के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया. प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें सीआईएसएफ के हवाले कर दिया था. इसके बाद नजदीकी थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि इस साल फ्लाइट में बदतमीजी की ये सातवीं घटना है. इस साल की शुरुआत में अमेरिकन एयरलाइन की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में नशे में धुत्त यात्री ने सह यात्री पर टॉयलेट किया था. वहीं, 11 मार्च को एक व्यक्ति को लंदन से मुंबई आ रही फ्लाइट के बाथरूम में धूम्रपान करने और आपातकालीन निकास खोलने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
12:24 PM IST