Tata Group देगा Air India को ऊंची उड़ान; एयरबस, बोइंग से 470 एयरक्रॉफ्ट के लिए बड़ा करार
टाटा ग्रुप एयरबस के साथ हुई डील के दौरान PM नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों मैनुअल भी मौजूद रहें. वर्चुअल माध्यम से टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी शामिल हुए.
Air India Big Deal: टाटा ग्रुप ने एक बार फिर बड़ा कारोबारी कारनामा किया है. ग्रुप की एविएशन कंपनी एयरइंडिया (Air India) ने 470 प्लेन के लिए बड़ा ऑर्डर दिया है. ग्लोबल कमर्शियल एविएशन में यह सबसे बड़ा ऑर्डर है. कंपनी के कुल ऑर्डर में 250 एयरबस (Airbus) एयरक्राफ्ट और 220 बोइंग (Boeing) प्लेन शामिल हैं. टाटा ग्रुप के इतने बड़े ऑर्डर के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत फ्रांस राष्ट्रपति मैक्रों मैनुअल ने टाटा ग्रुप की तारीफ की है.
एयरइंडिया और टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया के महत्वकांक्षी प्रोग्राम Vihaan.AI के लिए यह डील बेहद कारगर है. इससे दुनियाभर के ट्रैवेलर्स के लिए वर्ल्ड क्लास सर्विस ऑफर किया जा सकेगा. बता दें कि 2005 के बाद यह पहला मौका है जब एयर इंडिया ने नए एयरक्राफ्ट के लिए ऑर्डर दिया है.
एयर इंडिया का नया ऑर्डर
प्लेन ऑर्डर
Narrow Body 400
Wide-Body 70
Airbus A320/321 Neo 210
Boeing 737 MAX 190
Airbus A350 40
Boeing 787 20
Boeing 777-9s 10
कुल ऑर्डर 470
वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए PM मोदी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा ग्रुप एयरबस के साथ हुई डील के दौरान PM नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों मैनुअल भी मौजूद रहें. वर्चुअल माध्यम से टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी शामिल हुए. वहीं बोइंग के साथ हुए सौदे की जानकारी खुद US राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी. डील के दौरान एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, एअर इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कैंपबेल विल्सन और एयरबस के CEO गिलाउमे फाउरी भी मौजूद रहे.
डील के बाद आई प्रतिक्रिया
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इस डील को ऐतिहासिक बताया. इसके अलावा एयरबस के CEO ने भी इस डील को ऐतिहासिक पल बताया. उन्होंने कहा कि एयरबस की मदद से एअर इंडिया अपने बदलाव की कहानी लिखेगा. मैक्रों मैनुअल ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इस डील से भारत और फ्रांस के बीच स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप नया स्टेज है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:00 AM IST