Interview: जेट एयरवेज का बंद होने अच्छा नहीं, SpiceJet जल्द शुरू करेगी ये सर्विस
SpiceJet के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा कि एविएशन सेक्टर में बूस्ट लाने के लिए सरकार को अपने स्तर पर कदम उठाने होंगे. सरकार को देखना होगा कि जो भी कमियां एविएशन सेक्टर में हैं, उन्होंने दूर किया जाए.
SpiceJet के चेयरमैन अजय सिंह ने सरकार से एविएशन इंडस्ट्री की पॉलिसी पर फिर से विचार करने की मांग की है.
SpiceJet के चेयरमैन अजय सिंह ने सरकार से एविएशन इंडस्ट्री की पॉलिसी पर फिर से विचार करने की मांग की है.
भारत का एविएशन सेक्टर इन दिनों सुर्खियों में है. देश की शीर्ष निजी विमानन कंपनियों में से एक जेट एयरवेज पर आए आर्थिक संकट के चलते जेट की सेवाएं रद्द हो गई हैं. जेट एयरवेज के घटनाक्रम को लेकर अन्य विमानन कंपनियां भी चिंता में हैं. बढ़ती महंगाई और कंपटीशन के इस दौर में खुद को बनाए रखने की जद्दोजहद में विमानन कंपनियों में हलचल मची हुई है.
देश के एविएशन सेक्टर के वर्तमान हालात को लेकर ज़ी बिजनेस की एग्जीक्यूटिव एडिटर स्वाति खंडेलवाल ने स्पाइस जेट के चेयरमैन अजय सिंह से खास बातचीत की. इस दौरान अजय सिंह ने जेट एयरवेज की स्थिति पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जेट एयरवेज आज जिन हालात से गुजर रही है, वह बड़े ही दुख का विषय है. जेट एयरवेज का घटनाक्रम एविएशन सेक्टर के साथ-साथ भारत सरकार के लिए भी एक चेतावनी है.
अजय सिंह ने कहा कि एविएशन सेक्टर में बूस्ट लाने के लिए सरकार को अपने स्तर पर कदम उठाने होंगे. सरकार को देखना होगा कि जो भी कमियां एविएशन सेक्टर में हैं, उन्होंने दूर किया जाए. सरकार को इसमें वैश्विक स्तर पर अपनी पॉलिसी बनानी होंगी, क्योंकि एविएशन सेक्टर को आपस में कंपटीशन के साथ-साथ इंटरनेशनल एयरलाइंस के साथ भी कंपटीशन का सामना करना पड़ता है, क्योंकि यह एक ग्लोबल बिजनेस है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एविएशन पॉलिसी पर विचार करने की जरूरत
स्पाइस जेट के बारे में उन्होंने बताया कि स्पाइस जेट एयरलाइंस एक कम कीमत वाली एयरलाइंस है. जबकि जेट या किंगफिशर हाई कॉस्ट एयरलाइंस रही हैं, लेकिन टिकट की कीमत सभी की लगभग एक जैसी होती हैं, इससे उन्हें अपनी जरूरतों के हिसाब से टिकट बिक्री पर कम कीमत मिलती है. इससे उन्हें आर्थिक नुकसान ज्यादा होता है.
अजय सिंह ने बताया कि भारत का एविएशन सेक्टर तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है. इसका हमें फायदा उठाना चाहिए.
यहां देखें पूरा इंटरव्यू-
जेट एयरवेज के अधिग्रहण के सवाल पर उन्होंने बताया कि उनकी एयरलाइंस बहुत छोटी एयरलाइन है, लेकिन जेट एक बड़ी कंपनी है. जेट के अधिग्रहण के लिए अधिक पैसे की जरूरत है इसलिए जेट के अधिग्रहण की कोई योजना नहीं है.
जेट के विमान और स्टाफ को लेगा स्पाइजेट
स्पाइस जेट के चेयरमैन अजय सिंह ने बताया कि स्पाइस जेट वही एयरक्राफ्ट उड़ाता है जो जेट एयरलाइन उड़ाता है. स्पाइजेट ने जेट एयरवेज के 28 विमान लिए हैं और 15 अन्य विमानों को लेने की बात चल रही है. इसके अलावा जेट के स्टाफ को लेने की भी बात चल रही है.
उन्होंने बताया कि उनका फोकस उन रूट्स पर उड़ान शुरू करने की जहां फ्लाइट्स की कमी है या जेट संकट के चलते जहां फ्लाइट्स कम हुई हैं.
बिजनेस क्लास सर्विस शुरू की जाएगी
बिजनेस क्लास सर्विस के सवाल पर उन्होंने बताया कि उनके पास जेट एयरवेज के जहाज आ रहे हैं और जेट के जहाज टू-क्लास के जहाज हैं. इसलिए प्रयोग के तौर वह इंटरनेशनल रूट्स पर बिजनेस क्लास सर्विस शुरू करने जा रहे हैं.
06:01 PM IST