होली पर घर जाना हुआ आसान, यहां फ्लाइट टिकट पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, फटाफट करा लें बुकिंग
SpiceJet Holi Offer: स्पाइसजेट अपने पैसेंजर्स के लिए होली का खास ऑफर लेकर आई है, जिसमें उन्हें फ्लाइट बुकिंग पर 20 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
SpiceJet Holi Offer: होली का त्योहार आने में एक महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में लोग त्योहार पर अपने घर जाने की तैयारी में लगे हुए हैं. लेकिन भारी संख्या में लोगों के घर जाने के कारण ट्रेनों में आसानी से टिकट नहीं मिलता है और फ्लाइट्स में किराया इतना अधिक है कि सभी के लिए टिकट बुक कराना आसान नहीं है. लेकिन आपकी इस परेशानी को हल करने के लिए एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट लेकर आई है खास होली का ऑफर. इस ऑफर में आप बड़े ही किफायती कीमतों में फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि क्या है ये फेस्टिव ऑफर.
क्या है ये ऑफर?
स्पाइसजेट की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पैसेंजर्स खास 'Splash of Offers' लॉन्च किया गया है, जिसमें आप 3 मार्च से 10 मार्च के बीच फ्लाइट टिकट बुक करने पर 20 फीसदी तक का भारी डिस्काउंट पा सकते हैं. इसमें आप 30 सिंतबर, 2024 तक की बुकिंग करा सकते हैं.
Celebrate Holi in the skies! Enjoy up to 20% off on one-way domestic flights and a colourful 30% off on SpiceMax, Preferred Seats and You1st. Don't miss out on the joy of travel. Book your tickets now at https://t.co/PykmFjGBqZ#flyspicejet #spicejet #HoliSale #Holi #flightsale… pic.twitter.com/mDMuOASt7Y
— SpiceJet (@flyspicejet) March 3, 2024
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
SpiceJet ने बताया कि पैसेंजर्स के लिए ये ऑफर सिर्फ वन-वे डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर वैलिड है और सिर्फ Saver कैटेगरी में इसका फायदा मिलेगा. इसे किसी और ऑफर के साथ मर्ज करके या ग्रुप बुकिंग में फायदा नहीं लिया जा सकता है.
SpiceMax पर भी फायदा
स्पाइसजेट ने बताया कि अगर पैसेंजर्स एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट Spicejet.com से बुकिंग करते हैं, तो उन्हें SpiceMax पर फ्लैट 25 फीसदी डिस्काउंट मिलता है. वहीं, मोबाइल ऐप से बुकिंग कराने पर पैसेंजर्स को फ्लैट 30 फीसदी का डिस्काउंट मिलता है. इसमें मनचाही सीट और खाने पर भी ऑफर शामिल है.
07:47 PM IST