SpiceJet: 'उड़ान' स्कीम के तहत 26 नई फ्लाइट्स शुरू करेगी कंपनी, इन रूट्स पर मिलेगा फायदा
SpiceJet New Flights: स्पाइसजेट ने उड़ान स्कीम के तहत 26 नई फ्लाइट्स को जोड़ने का ऐलान किया है. ये नई फ्लाइ़ट्स 22 जुलाई से संचालित होने शुरू हो जाएंगी.
SpiceJet New Flights: बजट फ्रेंडली एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने नई उड़ानों को जोड़ने का ऐलान किया है. ये नई उड़ानें 'Udaan' स्कीम के तहत जोड़ी जाएंगी और देश के अलग-अलग हिस्सों को कवर करेंगी. ये नई उड़ानें 22 जुलाई 2022 से शुरू हो जाएंगी. स्पाइसजेट की ओर से किए गए ऐलान के मुताबिक इन नई 26 उड़ानों के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. अगर आप दिल्ली से नासिक या हैदराबाद से जम्मू जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उड़ान स्कीम के तहत इन नई 26 फ्लाइट्स के रूट्स का जायजा ले सकते हैं. इन रुट्स पर कंपनी ने उड़ान स्कीम के तहत नई फ्लाइट्स को लॉन्च किया है.
इन रूट्स पर मिलेगा फायदा
स्पाइसजेट की ओर से जो नई उड़ानें संचालित की जाएंगी, उनमें कई रूट्स को शामिल किया गया है. ये नई फ्लाइट्स उड़ान स्कीम के तहत संचालित होंगी और ये अवधि के मामले में ज्यादा लंबी नहीं होंगी. स्पाइसजेट की ओर से इन नई फ्लाइट्स का संचालन हो चुका है और बुकिंग के लिए विंडो भी खुल गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
नई फ्लाइट्स की लिस्ट
इसमें नासिक से हैदराबाद के लिए उड़ान स्कीम के तहत फ्लाइट ली जा सकती है. इसके अलावा उड़ान सेक्टर के तहत दिल्ली-खजुराहो की भी ज्यादा फ्लाइट्स शामिल की जा सकती हैं. इसके अलावा नासिक से दिल्ली, हैदराबाद से जम्मू, मुंबई से गुवाहाटी, झारसुगुड़ा से मदुरई, वाराणसी से अहमदाबाद और कोलकाता से जयपुर समेत और भी कई रूट्स को शामिल किया गया है.
लिस्ट में ये रूट्स भी हैं शामिल
- अहमदाबाद-जयपुर
- दिल्ली-हैदरबाद
- दिल्ली-धर्मशाला
- अमृतसर-अहमदाबाद
01:38 PM IST