दिल्ली एयरपोर्ट पर SpiceJet के विमान में लगी आग, Airline ने बताई वजह
SpiceJet Airlines: बजट एयरलाइन स्पाइजेट (SpiceJet) के एक विमान में आग लग गई. इंजन मेंटेनेंस के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइजेट के विमान में आग ली. एयरलाइन का कहना है कि विमान और मेंटेनेंस स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित हैं.
SpiceJet Airlines: बजट एयरलाइन स्पाइजेट (SpiceJet) के एक विमान में आग लग गई. इंजन मेंटेनेंस के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइजेट के विमान में आग ली. एयरलाइन का कहना है कि विमान और मेंटेनेंस स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित हैं. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाय लिया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) इस मामले की जांच कर रहा है.
SpiceJet के प्रवक्ता ने कहा, 25 जुलाई को स्पाइसजेट का Q400 एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस के तहत आइडियल पावर पर इंजन ग्राउंड रन करते समय AME ने एक इंजन पर आग की चेतावनी देखी. विमान की अग्निशामक बोतल को डिस्चार्ज कर दिया गया. एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. विमान और मेंटेनेंस स्टाफ सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों को मालामाल बनाएगी सरसों की नई किस्म
डीजीसीए ने SpiceJet को राहत दी
TRENDING NOW
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन स्पाइसजेट को कड़ी निगरानी व्यवस्था के दायरे से बाहर रखा गया है. कई चुनौतियों का सामना करने वाली एयरलाइन को विमानन निगरानी संस्था द्वारा कड़ी निगरानी में रखा गया था.
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया कि निगरानी बढ़ाने का कदम पिछले मानसून सीज़न के दौरान हुई घटनाओं के साथ-साथ अपर्याप्त रखरखाव के बारे में पिछली टिप्पणियों के कारण उठाया गया था.
ये भी पढ़ें- भैंस की ये Top 10 नस्लें बना देगी मालामाल
अधिकारी ने कहा, "इन चिंताओं के जवाब में डीजीसीए ने भारत भर में 11 स्थानों पर 51 स्पॉट जांच की, विशेष रूप से बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर डीएचसी क्यू-400 बेड़े को लक्षित करते हुए कुल 23 विमानों का निरीक्षण किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:38 PM IST