Jul 24, 2023, 03:22 PM IST

भैंस की ये Top 10 नस्लें बना देगी मालामाल

Sanjeet Kumar

आज गांवों में पशुपालन एक अच्छी कमाई का जरिया बना है. लोग दूध देने वाली भैंसों का पालन कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं

आज हम भैंसों की टॉप 10 नस्ल की जानकारी दे रहे हैं, जो 500 से 2,500 लीटर तक दूध देती है

मुर्रा (Murrah) भैंसों की सबसे महत्वपूर्ण नस्ल है. इस भैंस की नस्ल हरियाणा के हिसार और सिंध, पंजाब के नाभा, पटियाला और दिल्ली राज्य के दक्षिणी भाग में पाई जाती है. ये भैंस 1500 से 2500 लीटर तक दूध देती है.

मुर्रा (Murrah)

इसे डेक्कनी, गुजराती, तलबड़ा, चारटोर और नडियाडी के नाम से भी जाना जाता है. इस नस्ल का प्रजनन क्षेत्र गुजरात का कैरा और बड़ौदा जिला है.   ये भैंस 1000 से 1300 लीटर तक दूध देती है

सुर्ती (Surti)

इस नस्ल की भैंस गुजरात के गिर वन, कच्छ और जामनगर में पाई जाती है. यह भैंस की सबसे भारी भारतीय नस्ल है. ये भैंस 1000 से 1200 लीटर तक दूध दे सकती है

जाफराबादी (Jaffrabadi)

यह नस्ल उत्तर प्रदेश के आगरा और इटावा जिले और मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की है. इसकी दुग्ध उत्पादन क्षमता तकरीबन 800 से 1000 लीटर है

भदावरी (Bhadawari)

यह नस्ल रावी नदी के आसपास उत्पन्न हुई. यह नस्ल पंजाब के फिरोजपुर जिले की सतलज घाटी और अविभाजित भारत के साहीवाल (पाकिस्तान) में पाई जाती है.  ये भैंस प्रति ब्यांत 1500 से 1850 लीटर दूध दे सकती है.

नीली रावी भैंस (Nili Ravi)

मेहसाणा भैंस की एक डेयरी नस्ल है जो गुजरात और निकटवर्ती महाराष्ट्र राज्य के मेहसाणा, साबरकांडा और बनासकांठा जिलों में पाई जाती है. ये भैंस प्रति ब्यांत 1200 से 1500 लीटर दूध दे सकती है.

मेहसाणा  (Mehsana)

इस नस्ल को एलिचपुरी या बरारी भी कहा जाता है. इस नस्ल का प्रजनन क्षेत्र महाराष्ट्र के नागपुर, अकोला और अमरावती जिले हैं. ये भैंस प्रति ब्यांत 700 से 1200 लीटर दूध दे सकती है

नागपुरी (Nagpuri)

इस भैंस का नाम दक्षिण भारत की नीलगिरी पहाड़ियों की एक प्राचीन जनजाति टोडा के नाम पर रखा गया है और यह एक अर्ध-जंगली नस्ल है. ये भैंस प्रति ब्यांत 500 लीटर तक दूध देती है

तोड़ा (Toda)

इस नस्ल की भैंस दक्षिणी महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सोलापुर जिलों में पाई जाती है. ये भैंस प्रति ब्यांत औसतन 1790 लीटर दूध देती है

पंढरपुरी (Pandharpuri)

यह नस्ल पूरे गजपति जिले और ओडिशा के गंजम और रायगड़ा जिले के एक हिस्से के अलावा आंध्र प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में पाई जाती है. ये भैंस प्रति ब्यांत 680 से 912 लीटर दूध दे सकती है

कालाहांडी (Kalahandi)