Mumbai Airport: इस वजह से आज 6 घंटे के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, यात्रा करने से पहले जान लें टाइमिंग
Mumbai Airport Shut Down: छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक बयान जारी कर बताया कि आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मुंबई एयरपोर्ट से कोई उड़ान नहीं भरी जाएंगी.
Mumbai Airport Shut Down: अगर हवाई सफर करते हैं और आज मुंबई से उड़ान भरने या मुंबई के लिए उड़ान भरने का प्लान है तो पहले ये खबर पढ़ लें. दरअसल, आज 6 घंटे के लिए मुंबई एयरपोर्ट बंद रखा जाएगा. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक बयान जारी कर बताया कि आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मुंबई एयरपोर्ट से कोई उड़ान नहीं भरी जाएंगी. आज 6 घंटे के लिए मुंबई एयरपोर्ट बंद रहेगा और इसकी वजह मेंटिनेंस के काम को बताया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि आज 6 घंटे मुंबई एयरपोर्ट पर मेंटिनेंस यानी रखरखाव का काम किया जाएगा, जिसकी वजह से इसे बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट्स नहीं संचालित होंगी, जिससे जाहिर सी बात है कि यात्रियों को काफी दिक्कत हो सकती है.
दोनों रनवे पर होगा मेंटीनेंस का काम
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अपने बयान में कहा कि मंगलवार को CSMIA ने रनवे को बंद रखने का फैसला लिया है. मुंबई एयरपोर्ट के पास दो रनवे हैं, RWY 14/32 और RWY 09/27. दोनों ही रनवे पर मेंटीनेंस का काम किया जाएगा. बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी हर साल मानसून के बाद रनवे मेंटीनेंस का काम करती है. ये प्रक्रिया हर साल होती है.
Mumbai airport to be shut from 11 am to 5 pm today for maintenance work
— ANI Digital (@ani_digital) October 17, 2022
Read @ANI Story |https://t.co/AadxJERtgr#MumbaiAirport #MumbaiAirportTimings pic.twitter.com/tIK7eZtYvV
यात्रियों के लिए रीशेड्यूल की फ्लाइट्स
RWY 14/32 पर रनवे एज लाइट्स लगाई जाएंगी और AGL यानी कि एरोनॉटिकल ग्राउंड लाइट्स को अपग्रेड किया जाएगा. इसके अलावा दूसरे भी कई काम किए जाएंगे. बयान में आगे कहा गया कि हर दिन इन दोनों रनवे से 800 से ज्यादा फ्लाइट्स उड़ानें भरती हैं. मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने बयान में बताया कि यात्रियों को परेशानी ना हो, इसके लिए उनकी फ्लाइट्स को रीशेड्यूल कर दिया गया है ताकि मेंटीनेंस का काम आसानी से हो सके.
पटरी पर लौट रहा एविएशन सेक्टर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोरोना महामारी के दौरान एविएशन सेक्टर सबसे बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. हालांकि अब ये धीरे-धीरे वापस पटरी पर लौट रहा है. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर 17 सितंबर को एक दिन में 1.30 लाख से ज्यादा पैसेंजर्स आए, ये कोरोना महामारी के बाद किसी एयरपोर्ट पर एक दिन में आए सबसे ज्यादा यात्रियों का आंकड़ा था.
एयरपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक, 17 सितंबर को 95080 यात्रियों ने टर्मिनल 2 (T2) से यात्रा की जबकि 35294 यात्रियों ने टर्मिनल 1 (T1) से उड़ान भरी. इस दिन एयरपोर्ट से 839 उड़ानें संचालित हुई थीं.
08:34 AM IST