Jet Airways के बंद होने के बाद लो फेयर एयरलाइंस का किराया हुआ हाई, यात्री परेशान
देश की प्रमुख विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) आर्थिक संकट से जूझते हुए आखिरकार कल रात बंद हो गई.
जेट एयरवेज के बंद होने से बाकी एयरलाइंस के किराये में करीब 20% से 30% तक बढ़ोतरी हुई है (फोटो- Pixabey).
जेट एयरवेज के बंद होने से बाकी एयरलाइंस के किराये में करीब 20% से 30% तक बढ़ोतरी हुई है (फोटो- Pixabey).
देश की प्रमुख विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) आर्थिक संकट से जूझते हुए आखिरकार कल रात बंद हो गई. इसके साथ ही बाकी एयरलाइंस द्वारा किराए में बढ़ोतरी की खबरे भी आने लगी हैं. इस वजह से यात्रियों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और वे सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं.
@narendramodi ji @sureshpprabhu @jayantsinha
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 18, 2019
With @jetairways closing down d extortion of other airlines begins. Mumbai-Delhi is ₹ 23,000 /-Ds is a crime & I appl to d aviation ministry to rein in and tk strict action agnst ds so low fares airlines. @IndiGo6E @goairlinesindia
TRENDING NOW
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'जेट एयरवेज के बंद होने के साथ ही अन्य एयरलाइंस द्वारा उत्पीड़न शुरू हो गया है. मुंबई-दिल्ली का किराया 23000 रुपये है. ये अपराध है और मैं विमानन मंत्रालय से अपील करता हूं कि हस्तक्षेप करें और इसके खिलाफ एक्शन लें.'
उद्योगजगत से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जेट एयरवेज के बंद होने से बाकी एयरलाइंस के किराये में करीब 20% से 30% तक बढ़ोतरी हुई है. हालात से निपटने के लिए इंडिगो अपने बेड़े में 18 और विमानों को जोड़ रहा है. ये विमान मुख्य रूप से दिल्ली-मुंबई स्लॉट के लिए होंगे.
जी बिजनेस LIVE TV देखें
विमानन उद्योग में जेट एयरवेज के बंद होने के साथ ही कुछ दिन पहले बोइंग 737 विमान की उड़ान पर रोक लगने के चलते उपलब्ध सीटों की संख्या में काफी कमी आई है और इसके चलते किराए बढ़े हैं. इसके अलावा गर्मियों की छुट्टी शुरू होने के चलते इस समय टिकट की मांग भी अधिक रहती है. ट्रैवल्स का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द जरूरी कदम नहीं उठाए तो संकट और बढ़ेगा.
12:53 PM IST