हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर! IndiGo रोजाना कर रहा है 6-12 फ्लाइट्स कैंसल, जानिए क्या है वजह?
Mumbai Airport congestion: फ्लाइट्स की टाइमिंग 1 से 2 मिनट आगे पीछे रहती है, रनवे एक होने के चलते उन्हें लैंड नहीं करवाया जा सकता. इस कारण विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर लगभग 40 से 60 मिनट शह के ऊपर बिना वजह मंडराना पड़ा है.
Mumbai Airport congestion: मुंबई फ्लाइट्स में काफी ज्यादा कंजेशन देखा गया. ज्यादा विमान उड़ने की वजह से और रनवे पर लगातार भीड़ को देखते हुए IndiGo रोजाना 6 से 12 फ्लाइट कैंसल कर रही है. हालांकि एयरलाइन का कहना है कि सरकार से बातचीत जारी है ताकि कैंसिलेशन को कम किया जा सके. दरअसल मामला ये है कि कई सारी फ्लाइट्स की टाइमिंग 1 से 2 मिनट आगे पीछे रहती है, रनवे एक होने के चलते उन्हें लैंड नहीं करवाया जा सकता. इस कारण विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर लगभग 40 से 60 मिनट शह के ऊपर बिना वजह मंडराना पड़ा है.
क्या है वजह?
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने बुधवार को बताया कि क्षमता से अधिक विमानों के उड़ने के कारण और रनवे पर लगातार भीड़ को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर विमानों को लगभग 40-60 मिनट शह के ऊपर बिना वजह मंडराना पड़ता है. इसके कारण हवा में ट्रैफिक बढ़ जाता है और विमान का एक्स्ट्रा फ्यूल भी खर्च होता है. इन सब बातों को देखते हुए एविएशन मिनिस्ट्री ने बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर उड़ान प्रतिबंध लगाया है. वहीं विशेषकर दोपहर के समय उड़ानें ज्यादा हैं साथ ही दो टेक ऑफ के बीच का अंतर बेहद कम है.
रोजाना 6-12 फ्लाइट्स हो रही हैं कैंसल
IndiGo इन वजहों के चलते रोजाना 6 से 12 फ्लाइट्स को कैंसल कर रहा है. लेकिन एयरलाइन का कहना है कि सरकार से बातचीत जारी है ताकि कैंसिलेशन को कम किया जा सके. एयर इंडिया एक्सप्रेस का कहना है कि उस स्लॉट में फ्लाइट्स नहीं अतः बहुत कम असर, अगर हुआ तो Rescheduling करेंगे.
TRENDING NOW
ये भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर 1 घंटे बेवजह उड़ रहे हैं विमान, हर फ्लाइट में बर्बाद हो रहे करीब 2.6 लाख रुपये
सरकार ने दिया समय
सरकार का इंडिगो को कहना है कि जल्द से जल्द इन समस्या का समाधान निकाला जाए. कम से कम फ्लाइट्स कैंसल की जाएं. एयरलाइंस का स्लॉट और शेड्यूल फॉलो नहीं करना समस्या को बढ़ा रहा है. इससे लोगों को भी परेशान हो रही है और ट्रैफिक की समस्या भी आ रही है. वहीं अतिरिक्त लागत का बोझ आखिरकार उपभोक्ताओं पर पड़ने की आशंका है, जिससे यात्रियों और एयरलाइनों दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.
हर उड़ान में 2.6 लाख रुपये बर्बाद
मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि लंबे समय तक चक्कर लगाने के दौरान फ्यूल की खपत में बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी है. एक औसत विमान प्रति घंटे लगभग 2,000 किलोग्राम ईंधन खर्च करता है. मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की देरी से 1.7 से 2.5 किलोलीटर जेट ईंधन तक महत्वपूर्ण ईंधन की बर्बादी होती है, जिससे प्रति उड़ान लगभग 1.8 से 2.6 लाख रुपये का वित्तीय बोझ पड़ता है.
सीधे तौर पर देखें तो 19 Feb से मुंबई एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा शेड्यूल/ नॉन शेड्यूल उड़ानों पर रोजाना असर पड़ेगा. हालांकि एयरलाइंस ग्राहकों को रीशेड्यूल और रिफंड का ऑप्शन दे रही हैं लेकिन सवाल है कि एयरलाइंस और MIAL का खामियाजा उपभोक्ता क्यों झेले.
Mumbai Airport Decongestion: 40 से ज्यादा शेड्यूल और निजी फ्लाइट्स पर असर
- Vistara ने 19 फरवरी से रद्द की 8 उड़ानें
- 19 Feb -30 March तक रद्द रहेंगी उड़ानें
- फ्लाइट की डिटेल्स शाम तक जारी हो सकती हैं
Akasa
- 4 फ्लाइट्स का ऑपरेशन मुंबई से बंद करेगी
11:51 AM IST