IndiGo लाई सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल ऑफर, फ्लाइट टिकट बुकिंग पर मिल रहा डिस्काउंट,जानें पूरी डिटेल
IndiGo Senior Citizen discount offer: एयरलाइन के इस ऑफर के तहत बुकिंग आपको एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट www.goindigo.in पर बुकिंग करनी होगी.एयरलाइन ने इस ऑफर को द गोल्डन एज नाम दिया है.
सीनियर सिटीजन को चेक इन के समय डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ दिखाना होगा.
सीनियर सिटीजन को चेक इन के समय डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ दिखाना होगा.
IndiGo Senior Citizen discount offer: अगर आप सीनियर सिटीजन हैं यानी 60 साल से ज्यादा उम्र के हैं तो आपके लिए फ्लाइट से सफर पर खास ऑफर है. घरेलू एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर सीनियर सिटीजन को 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रही है. यह ऑफर आपके पैसे बचाएगा. एयरलाइन के इस ऑफर के तहत बुकिंग आपको एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट www.goindigo.in पर बुकिंग करनी होगी.एयरलाइन ने इस ऑफर को द गोल्डन एज नाम दिया है.आपको Senior Citizen Discount के तहत बुकिंग करानी होगी.
30 सितंबर तक है ऑफर
इंडिगो इस ऑफर के तहत फ्लाइट टिकट के बेस फेयर में 10 प्रतिशत तक का ऑफ या डिस्काउंट इस साल 30 सितंबर 2022 तक की बुकिंग पर दे रही है. यहां ध्यान रहे, सीनियर सिटीजन को चेक इन के समय डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ दिखाना होगा. यह सरकार की तरफ से जारी कोई भी वैलिड आईडी हो सकती है.यह ऑफर सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट की बुकिंग के लिए वैलिड है.
Age is just a number, so why not make 60 the new 6E?
— IndiGo (@IndiGo6E) June 7, 2022
Get up to 10% off on your flights when you book with #SeniorCitizenFare. https://t.co/1JoZEKbHA3 #LetsIndiGo #Aviation #Travel #Discount pic.twitter.com/ahCKvjLTrq
कितना सामान ले जा सकेंगे
सीनियर सिटीजन सफर में अपने साथ 15 किलोग्राम तक का चेक इन बैगेज और 7 किलोग्राम तक हैंड बैगेज ले जा सकते हैं. ऑफर के तहत सीट और स्नैक्स पर चार्ज देना होगा. इस ऑफर (IndiGo 6E Senior Citizen discount offer) का फायदा वन वे और राउंड ट्रिप दोनों के लिए वैलिड है. इंडिगो की 6E Senior Citizen discount scheme के तहत फ्लाइट टिकट में बदलाव किया जा सकता है और जरूरत हुई तो कैंसिल भी कर सकते हैं. आप टिकट को ट्रांसफर नहीं कर सकते.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वेब चेक इन को लेकर जान लें जरूरी बात
अगर आप 6ई सीनियर सिटीजन डिस्काउंट स्कीम (6E Senior Citizen discount scheme) के तहत फ्लाइट बुकिंग करते हैं तो आपको वेब चेक इन की परमिशन नहीं होगी.फ्लाइट टिकट (IndiGo booking) के कैंसिलेशन पर एयरलाइन के तय मानकों के हिसाब से ही फीस चार्ज होंगे.
02:34 PM IST