GoAir से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, बोर्डिंग से 6 घंटे पहले मिलेगी ये सर्विस
अबू धाबी, फुकेट, बैंकॉक, मस्कट और माले जैसे इंटरनेशनल रूट पर जाने वाले यात्रियों के लिए गोएयर ने बोर्डिंग टाइम से 6 घंटे पहले तक नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर अपने सामान को चेक-इन करने की सुविधा दी है.
गोएयर के यात्रियों को फ्लाइट के टाइम से 6 घंटे पहले तक नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर चेक-इन करना होगा.
गोएयर के यात्रियों को फ्लाइट के टाइम से 6 घंटे पहले तक नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर चेक-इन करना होगा.
लो कॉस्ट एयरलाइन गोएयर ने अपने यात्रियों को बंपर तोहफा दिया है. यात्रियों की सुविधा के लिए गोएयर ने नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर अपना पहला सिटी चेक-इन काउंटर खोल दिया है. अब यात्रियों को एयरपोर्ट की लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. यात्री इस काउंटर से अपने सामान के साथ चेक-इन कर सकेंगे. अबू धाबी, फुकेट, बैंकॉक, मस्कत और माले जाने वाले मुसाफिरों को इस काउंटर का फायदा मिलेगा.
गोएयर के यात्रियों को फ्लाइट के टाइम से 6 घंटे पहले तक नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर चेक-इन करना होगा. मेट्रो स्टेशन पर गोएयर काउंटर पर अपना सामान चेक-इन करते ही यात्रियों को उनका बोर्डिंग पास जारी कर दिए जाएंगे. चेक-इन के बाद यात्रियों के पास शहर में घूमने और फ्लाइट बोर्डिंग के लिए सीधे एयरपोर्ट पहुंचने का विकल्प होगा.
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा टर्मिनल 3 तक नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से पहुंचने में महज 17 मिनट लगते हैं. GoAir ने 'फ्लाई स्मार्ट' के स्लोगन को पूरा करने के लिए इस सर्विस को शुरू किया है. एयरलाइन का मानना है कि इससे यात्रियों को दिल्ली की सड़कों पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा और वो समय पर एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे. साथ ही यात्रियों पर एयरपोर्ट तक अपना सामान कैरी करने का बोझ भी कम होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गोएयर के मैनेजिंग डायरेक्टर जेह वाडिया के मुताबिक, भारत का एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर हर स्तर पर अपग्रेड हो रहा है और सिटी-चेक-इन सुविधा उस दिशा में उठाया गया एक अच्छा कदम है. टेक्नोलॉजी को अपनाने और उसको काम में लाने के मामले में गोएयर हमेशा सबसे आगे रही है. उम्मीद है कि इंटरनेशनल फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रियों को यह सुविधा काफी पसंद आएगी.
गोएयर फिलहाल 325 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है. सितंबर 2019 के महीने में लगभग 13.27 लाख यात्रियों ने गोएयर के साथ सफर किया है. गोएयर अहमदाबाद, आइजोल, बागडोगरा, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता, कन्नूर, लेह, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, पोर्ट ब्लेयर, पुणे, रांची और श्रीनगर सहित 25 घरेलू गंतव्यों के लिए उड़ानें भरती है. वहीं, 8 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान भरती है, जिनमें फुकेट, माले, मस्कट, अबू धाबी, दुबई, बैंकॉक, कुवैत और सिंगापुर शामिल हैं.
01:44 PM IST