दशहरे पर हवाई यात्रा का धमाकेदार ऑफर, 19 शहरों के लिए मिल रहा टिकट
बजट कॅरियर GoAir ने 999 रुपए में हवाई यात्रा की सेल निकाली है.
गो एयर नेटवर्क की सभी फ्लाइटों पर यह ऑफर लागू होगा. (फाइल फोटो)
गो एयर नेटवर्क की सभी फ्लाइटों पर यह ऑफर लागू होगा. (फाइल फोटो)
बजट कॅरियर GoAir ने 999 रुपए में हवाई यात्रा की सेल निकाली है. यह सेल 8 अक्टूबर 2018 से शुरू हो चुकी है और 9 अक्टूबर 2018 तक चलेगी. इसके तहत यात्रा 10 अक्टूबर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक हो सकेगी. गोएयर की वेबसाइट के मुताबिक एयरलाइन फेस्टिव सीजन को भुनाना चाहती है. 999 रुपए का शुरुआती ऑफर बागडोगरा से यात्रा के लिए है.
कैसे करें बुकिंग
इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आप www.goair.in पर क्लिक करें. इस वेबसाइट पर जिन शहरों की सूची दी गई है, उनमें से कहीं भी जाने के लिए आप तुरंत बुकिंग करवा लें.
क्या हैं नियम-शर्तें
गो एयर नेटवर्क की सभी फ्लाइटों पर यह ऑफर लागू होगा.
टिकट बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी.
ग्रुप बुकिंग पर ऑफर लागू नहीं होगा.
अलग-अलग रूट पर अलग-अलग किराया होगा.
ऑफर प्राइस सिर्फ एक तरफ के किराए पर लागू होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन रूटों पर मिल रहा सस्ता टिकट
मुंबई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, दिल्ली, पटना, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, गोवा, चेन्नै, चंडीगढ़, श्रीनगर, कोच्चि, नागपुर और रांची रूट पर टिकट 999 रुपए से लेकर 1999 रुपए तक हैं.
03:31 PM IST