GoAir ने दिया इन यात्रियों को शानदार तोहफा, इतने डिस्काउंट पर उड़ान भरने का बेहतरीन मौका
GoAir: गोएयर ने न्यूनतम 1415 रुपये किराया में हवाई सफर कराने की भी पेशकश की है. इस ऑफर के तहत बुकिंग 2 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल 2019 तक जारी है.
एयरलाइन ने इस ऑफर की घोषणा पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर की है. (रॉयटर्स)
एयरलाइन ने इस ऑफर की घोषणा पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर की है. (रॉयटर्स)
निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी गोएयर ने बुजुर्गों के लिए बेहद खास पेशकर लेकर आई है. पेशकश के तहत एयरलाइन वरिष्ठ नागरिकों को बेस फेयर में आठ प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है. सस्ते टिकट पर बुजुर्गों के लिए इस हवाई यात्रा पेशकश का लाभ लेने के लिए आपको गोएयर की वेबसाइट www.GoAir.in पर ही टिकट बुक करानी होगी. यह ध्यान रखें कि आप इस ऑफर के तहत बेस फेयर में आठ फीसदी डिस्काउंट का लाभ डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट में ले सकते हैं.
यात्रा के दौरान आईडी रखना होगा साथ
गोएयर की इस पेशकश के तहत हवाई टिकट बुक कराने वाले वरिष्ठ नागरिकों को अपने साथ कोई पहचान पत्र भी रखना होगा. एयरलाइन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एक सरकारी निकाय द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड, वरिष्ठ नागरिक कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे पहचान पत्र साथ में रखना होगा. ध्यान रहे इन दस्तावेजों में आपके जन्म की तिथि जरूर अंकित रहनी चाहिए. डॉक्यूमेंट नहीं रहने पर आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकेंगे. बावजूद आप सफर करना चाहेंगे तो आपको सामान्य किराया देना होगा.
Enjoy our Senior Citizen fares and get up to 8%* off on base fare and plan your #summer vacay with your better half!
— GoAir (@goairlinesindia) April 5, 2019
Book now: https://t.co/yKYJ41PB66 pic.twitter.com/Ng4sWvHnbT
TRENDING NOW
पहले आओ-पहले पाओ ऑफर
एयरलाइन ने इस ऑफर की घोषणा पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर की है. एयरलाइन ने किसी भी समय इस ऑफर को वापस लेने, रद्द करने और बदलाव करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखा है. कंपनी बिना सूचना दिए इस तरह के फैसले ले सकती है. इस ऑफर के तहत वेब चेक इन या कियोस्क चेक इन उपलब्ध नहीं है. बुकिंग के समय ये सुनिश्चत कर लें कि आपकी उम्र 60 साल या उससे अधिक है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
1415 रुपये में भी हवाई यात्रा की पेशकश
गोएयर ने इससे पहले न्यूनतम 1415 रुपये में हवाई सफर कराने की भी पेशकश की है. इस ऑफर के तहत बुकिंग 2 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल 2019 तक जारी है. जबकि इसके तहत यात्री भी 2 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच यात्रा की जा सकती है. सबसे कम 1415 रुपये में हवाई यात्रा बेंगलुरु से कन्नूर के बीच की जा सकती है.
ऑफर के तहत ये है शरुआती किराया
04:59 PM IST