बीच रास्ते से लौटी दिल्ली से मुंबई जा रही Vistara की फ्लाइट, कॉकपिट से आ रही थी ऐसी आवाज
Delhi-Mumbai Vistara Flight: दिल्ली से मुंबई जा रही विस्तारा की फ्लाइट को दोबारा वापस दिल्ली लौटाया गया और यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था हुई. यहां जानिए ऐसा क्यों हुआ.
Delhi-Mumbai Vistara Flight: दिल्ली से मुंबई जा रही है विस्तारा की एक फ्लाइट बीच रास्ते में दिल्ली वापस लौट आई. ये घटना सोमवार की है और बोइंग 737 एयरक्राफ्ट के कॉकपिट में सीटी की आवाज आने लगी थी, जिसके बाद दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट को बीच रास्ते में वापस लौटना पड़ा. DGCA ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है. हालांकि डीजीसीए ने विस्तारा की फ्लाइट में कॉकपिट में हो रही आवाज और इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं. बता दें कि लैंडिंग के बाद विमान के शुरुआती ग्राउंड इंस्पेक्शन के दौरान कोई कमी नहीं देखी गई थी.
Vistara ने विमान वापस लौटाने की बात मानी
विस्तारा- टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड (SIA) का एक ज्वाइंट वेंचर है. कंपनी ने अपनी मुंबई उड़ान यूके 951 की दिल्ली वापस लौटने की बात की पुष्टि की है और कहा कि फ्लाइट के टेक-ऑफ के तुरंत बाद एक तकनीकी खराबी पता चलने के बाद पायलट ने विमान को वापस दिल्ली लौटाने का फैसला किया.
पीटीआई की खबर के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि विस्तारा (दिल्ली-मुंबई) फ्लाइट यूके 951 दिल्ली के लिए एक हवाई वापसी में शामिल थी. ऐसा इसलिए क्योंकि विमान के कॉकपिट में दाईं ओर से सीटी की आवाज सुनाई दी थी. अधिकारी ने बताया कि ये विमान सुरक्षित तरीके से लैंड हो गया है.
पायलट ने सुझबुझ के साथ लिया फैसला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि विमान के पायलटों ने एहतियाती कदम के तौर पर विमान को वापस लौटाने का फैसला लिया था. विस्तारा के इस विमान को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से लैंड कराया गया. इसके अलावा यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए तत्काल एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था भी की गई.
09:59 AM IST