IndiGo के बाद Air India ने भी जारी कर दी गाइडलाइंस, दिल्ली से फ्लाइट पकड़नी है तो 4 घंटे पहले आएं एयरपोर्ट
Delhi Airport Congestion: दिल्ली एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की लंबी कतारों को देखते हुए एयर इंडिया ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं.
(Source: Zee News)
(Source: Zee News)
Delhi Airport Congestion: दिल्ली एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की भारी भीड़ और चेक इन की लंबी कतारों को देखते हुए एयरलाइंस ने अपने कस्टमर्स को एयरपोर्ट पर पहले आने की सलाह दी है. पहले इंडिगो (IndiGo) ने अपने डोमेस्टिक पैसेंजर्स को फ्लाइट के टेकऑफ के 3.5 घंटे पहले आने के लिए कहा. इसके बाद एयर इंडिया (Air India) ने भी अपने कस्टमर्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है, जिसमें उन्हें इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) से यात्रा करने पर टेकऑफ से 3.5 घंटे पहले आने को कहा है. इसके साथ ही एयरलाइंस ने अपने कस्टमर्स से अपने साथ केवल एक ही केबिन बैग लाने की अपील की है, जिससे उन्हें बैगेज काउंटर पर इंतजार न करना पड़े. ऐसे में हाल-फिलहाल में दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को एयर इंडिया की इन गाइडलाइंस को जान लेना चाहिए.
#DelhiAirportTravelAdvisory
— Air India (@airindiain) December 13, 2022
Passengers are advised to reach at least 3.5 hours for domestic and 4 hours for international before their flight departure times for faster movement at the Airport.#AirIndia #ImportantUpdate pic.twitter.com/VElT0fvqT8
समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे पैसेंजर्स
एयर इंडिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि घरेलू यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट के टेकऑफ से 3.5 घंटे पहले पहुंचने को कहा है. वहीं अगर आपको विदेश जाना है तो आपको 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाना चाहिए. एयर इंडिया ने कहा कि दिल्ली के एयरपोर्ट पर ज्यादा पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए यह सलाह दी जा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
साथ में सिर्फ एक केबिन बैग रखें
एयर इंडिया ने लोगों से समय से पहले एयरपोर्ट पर पहुंचने के साथ ही अपने साथ कम-से-कम सामान लाने को कहा है. Air India ने पैसेंजर्स से ट्वीट कर कहा कि अपने साथ केवल 1 केबिन बैग लेकर आएं, जिससे कि आप आसानी से सिक्योरिटी चेक से निकल सकें और आपको ज्यादा इंतजार न करना पड़े.
इंडिगों ने भी जारी की है ऐसी गाइडलाइंस
बता दें कि इससे पहले इंडिगो ने भी ट्वीट करते हुए पैसेंजर्स को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए टाइम से 3.5 घंटे पहले पहुंचने को कहा है. IndiGo ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ ज्यादा है और चेक और बोर्डिंग पास बनने की प्रोसेस में ज्यादा समय लग रहा है.
#6ETravelAdvisory #DelhiAirportUpdate #goIndiGo @MoCA_GoI @JM_Scindia pic.twitter.com/l9pDfm4Or6
— IndiGo (@IndiGo6E) December 12, 2022
वेब चेकइन पहले से करा लें
इसके अलावा एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने ये भी कहा कि हो सके तो यात्री पहले से ही वेब चेक इन करा लें. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट T3 के गेट नंबर 5 और 6 का इस्तेमाल करें. ये दोनों गेट इंडिगो चेक-इन काउंटर्स के सबसे ज्यादा नजदीक हैं.
10:24 PM IST