Akasa Air की इंटरनेशनल उड़ानों की तैयारी, इन देशों में फ्लाइट सर्विस की मिल गई मंजूरी, चेक करें पूरा रूट
Akasa Air International Flights: अकासा एयर को सरकार से रियाद, जेद्दा, दोहा और कुवैत के लिए उड़ानों की मंजूरी मिल गई है.
Akasa Air International Flights: एयरलाइन कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) को सरकार से रियाद, जेद्दा, दोहा और कुवैत के लिए उड़ानों की मंजूरी मिल गई है. एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विनय दुबे ने यह जानकारी दी. दुबे ने उम्मीद जताई कि अकासा एयर जल्द अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर पाएगी. एयरलाइन ने अगस्त में परिचालन का एक साल पूरा किया है. कंपनी के बेड़े में 20 बोइंग 737 मैक्स विमान हैं और इस साल के अंत तक दो और विमानों को बेड़े में शामिल किए जाने की संभावना है.
इन देशों से शुरू होगी इंटरनेशनल उड़ानें
दुबे ने जोर देकर कहा कि अकासा एयर की वित्तीय स्थिति मजबूत है और एयरलाइन अगले 75 दिन में या साल के अंत तक 100 से अधिक विमानों का ऑर्डर देगी. दुबे ने कहा, "हमें अभी रियाद, जेद्दा, दोहा और कुवैत के लिए यातायात अधिकार दिए गए हैं. इस प्रक्रिया में समय लगेगा..."
उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन में एक बहुत ही रोमांचक चरण में बने हुए हैं. हम आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं. हमारे पास अच्छी नकदी है. अब, एयरलाइन अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने के लिए अन्य मंजूरियों के लिए संबंधित विदेशी सरकारों के साथ काम करेगी और इसमें कुछ समय लगेगा. पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान के समय को लेकर सवाल पर Akasa Air के फाउंडर और सीईओ ने कहा कि अभी निश्चित समय बताना कुछ मुश्किल हो सकता है.
हर हफ्ते 700 उड़ानें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अकासा एयर (Akasa Air) एक सप्ताह में 700 उड़ानों का परिचालन करती है. कंपनी फिलहाल 16 शहरों के लिए उड़ानों का परिचालन कर रही है. हालिया आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में अकासा एयर से 5.17 लाख यात्रियों ने यात्रा की. उसकी घरेलू बाजार में हिस्सेदारी 4.2 प्रतिशत रही.
11:42 PM IST