फ्लाइट टिकट पर यहां मिल रही है हजारों की छूट, यूज कर लिया ये कोड तो होगा बंपर फायदा
Best Flight Deals: दिवाली-छठ जैसे त्योहारों पर सस्ता फ्लाइट टिकट चाहिए तो आपके लिए एक खास ऑफर है, जिसमें आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं.
Best Flight Deals: फेस्टिव सीजन के बीच ट्रेन, बस या फ्लाइट, सभी जगहों पर टिकटों की डिमांड कई गुना तक बढ़ गई है. डिमांड बढ़ने के साथ ही फ्लाइट टिकट के दाम भी आसमान पर चढ़ जाते हैं. लेकिन महंगे फ्लाइट टिकट की आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं, एक ऐसे शानदार ऑफर के बारे में जहां फ्लाइट टिकट पर मिलेगी आपको शानदार डील्स.
इस ऑफर में आप अपनी फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में सबकुछ.
अकासा एयर लाई Gateway Sale
Akasa Air ने पैसेंजर्स के लिए Gateway Sale को पेश किया है, जिसमें आप फ्लाइट टिकट पर 20 फीसदी तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. ये ऑफर कस्टमर्स के लिए 6 अक्टूबर, 2024 तक लागू है. इसमें आप अकासा एयर के ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप से इंटरनेशनल और डोमेस्टिक के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Our Getaway Sale is here. Your dream vacation awaits!
— Akasa Air (@AkasaAir) September 26, 2024
Plan your next getaway today. Use promo code AKASA20 to enjoy up to 20% off on flights. Book now: https://t.co/avtPqbY0kj#AkasaAir #ItsYourSky pic.twitter.com/U83vgGLOXt
इन प्रोमो कोड का करें इस्तेमाल
Akasa Air ने बताया कि अगर आपको एयरलाइन के इस ऑफर का फायदा उठाना है, तो आप एक खास प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा. AKASA20 का इस्तेमाल करके आप फ्लाइट टिकट पर 20 फीसदी तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं.
12:47 PM IST