ढाई घंटे में पूरा होगा लखनऊ से गोवा का सफर, इस एयरलाइन ने शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट, जानिए टिकट की कीमत
Akasa Air Airline Lucknow-Goa Non-Stop flights: लखनऊ से गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने लखनऊ से गोवा और लखनऊ से अहमदाबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू हो गई है. जानिए फ्लाइट की टाइमिंग्स और टिकट्स की कीमत.
Akasa Air Airline Lucknow-Goa Non Stop flights: एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने लखनऊ से गोवा और अहमदाबाद तक के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स का ऐलान किया है. इसके बाद लखनऊ से गोवा का सफर महज ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा. इसके अलावा लखनऊ से अहमदाबाद का सफर भी महज एक घंटे 50 मिनट में पूरा हो जाएगा. लखनऊ एयरपोर्ट और अकासा एयर ने खुद ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है.
गोवा जाने वाली डायरेक्ट फ्लाइट (Lucknow - Goa Direct Flight)
गोवा जाने वाली डायरेक्ट फ्लाइट लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दो बजकर 15 मिनट पर निकलेगी. ये न्यू गोवा एयरपोर्ट (मोपा) में चार बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी. वापसी में ये फ्लाइट न्यू गोवा (मोपा) एयरपोर्ट से 11 बजकर पांच मिनट पर निकलेगी. ये लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट में दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी. लखनऊ से गोवा तक की फ्लाइट्स के टिकट्स की कीमत 5,369 रुपए से शुरुआत होगी.
We are thrilled to announce that @AkasaAir is starting daily non-stop flights from March 26 to two wonderful Indian destinations – North Goa and Ahmedabad.
— Lucknow Airport (@lkoairport) March 22, 2023
So, take out your bags and plan a memorable trip now!#GatewayToGoodness #Destinations #Flight #Routes #Connectivity pic.twitter.com/BIgyjU6ITM
लखनऊ से अहमदाबाद की डायरेक्ट फ्लाइट (Ahmedabad- Lucknow Direct Flight)
अहमदाबाद तक जाने वाली डायरेक्ट फ्लाइट चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रात नौ बजे रवाना होगी. ये अहमदाबाद रात 10 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी. अहमदाबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट सुबह छह बजकर 35 मिनट पर निकलेगी. लखनऊ एयरपोर्ट पर ये फ्लाइट सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर लैंड करेगी. फ्लाइट रोजाना नॉन स्टॉप चलेगी. फ्लाइट्स के टिकट्स की कीमत 5,716 रुपए से शुरू होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अकासा एयर के सीईओ विनय दुबे ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि फिलहाल कंपनी में दो हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं. मार्च 2024 के अंत तक ये बढ़कर तीन हजार कर्मचारी हो जाएंगे. फरवरी में अकासा एयर की फ्लाइट्स में 3.61 लाख पैसेंजर्स ने सफर किया था. कंपनी का मार्केट शेयर तीन फीसदी तक है.
05:20 PM IST