Akasa Air के बेड़े में शामिल हुआ 10वां एयरक्राफ्ट, एयरलाइन की होगी ज्यादा कमाई, पैसेंजर्स की बढ़ेगी सुविधा
Akasa Air 10th aircraft: नए एयरक्राफ्ट (Akasa Air 10th aircraft) के शामिल होने के बाद एयरलाइन उड़ानों की संख्या में इजाफा कर सकेगा, पैसेंजर्स को भी इससे सुविधा मिलेगी.
Akasa Air 10th aircraft: साल 2022 से अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली देश की सबसे नई एयरलाइन कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) ने अपने बेड़े में मंगलवार 10वां एयरक्राफ्ट शामिल करने की घोषणा की. नए एयरक्राफ्ट (Akasa Air 10th aircraft) के शामिल होने के बाद एयरलाइन उड़ानों की संख्या में इजाफा कर सकेगा, पैसेंजर्स को भी इससे सुविधा मिलेगी. एयरलाइन जल्द अपने नेटवर्क में नए डेस्टिनेशन को शामिल करने पर भी काम कर रही है. एयरलाइन ने इस साल 7 अगस्त को अपना पहली कॉमर्शियल फ्लाइट के ऑपरेशन की शुरुआत की थी. पहली उड़ान मुंबई से भरी थी.
हर रोज 64 फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही एयरलाइन
अकासा एयर (Akasa Air) ने अपने एक ट्वीट में नए एयरक्राफ्ट के शामिल होने की जानकारी शेयर की है. खबर के मुताबिक, एयरलाइन फिलहाल 11 डेस्टिनेशंस पर अपनी सर्विस दे रही है. एयरलाइन हर रोज कुल मिलाकर 64 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है,जिसमें 16 नॉन-स्टॉप फ्लाइट शामिल हैं. एयरलाइन का कहना है कि अबतक 5 लाख से भी ज्यादा पैसैंजर्स ने उसके साथ सफर किया है.
Thrilled to announce the arrival of our 10th aircraft! Our family continues to grow and here’s to achieving many such milestones. Thank you for your support! #ItsYourSky #AkasaAir pic.twitter.com/PTCIn5euLq
— Akasa Air (@AkasaAir) December 20, 2022
अकासा एयर (Akasa Air) ने पैसेंजर्स को सुविधा देते हुए नवंबर से हवाई सफर के दौरान अपने साथ पालतू कुत्तों और बिल्लियों (Pets) को ले जाने की इजाजत दी है.एयरलाइन ने 72 बोइंग-737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया है.
उड़ानों में लगातार कर रही बढ़ोतरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अकासा एयर (Akasa Air) 23 नवंबर से बेंगलुरु से पुणे के लिए उड़ान को शुरू की है. साथ ही पैसेंजर्स की बढ़ती मांग के कारण एयरलाइन ने बेंगलुरु और मुंबई के बीच कनेक्टिविटी में और इजाफा किया है. अकासा एयर (Akasa Air new aircraft in fleet) बेंगलुरु से सात शहरों मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, कोच्चि, गुवाहाटी और पुणे के लिए 20 डेली फ्लाइट्स की सर्विस देता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:19 PM IST