जानिए क्या होता है एयरस्पेस और PM मोदी ने क्यों ठुकराया पाकिस्तान का ये ऑफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ समिट में शामिल होने के लिए बिश्केक जाने के लिए पाकिस्तान के ऑफर को ठुकरा दिया है और अब वे पाकिस्तान के एयरस्पेस से होकर नहीं जाएंगे.
पाकिस्तान ने 15 जुलाई तक भारतीय विमानों को अपने एयरस्पेस में प्रतिबंधित कर रखा है (फोटो- Pixabay).
पाकिस्तान ने 15 जुलाई तक भारतीय विमानों को अपने एयरस्पेस में प्रतिबंधित कर रखा है (फोटो- Pixabay).
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ समिट में शामिल होने के लिए बिश्केक जाने के लिए पाकिस्तान के ऑफर को ठुकरा दिया है और अब वे पाकिस्तान के एयरस्पेस से होकर नहीं जाएंगे. इसकी जगह वे ओमान, ईरान और मध्य एशियाई देशों से होकर किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक जाएंगे. प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करने के फैसले के साथ ही विभिन्न देशों के बीच बंटा एयरस्पेस एक बार फिर चर्चा में आ गया है.
क्या है एयरस्पेस
किसी देश की सीमा क्षेत्र के ऊपर वायुमंडल के हिस्से को एयरस्पेस कहते हैं. एयरस्पेस दो तरह के होते हैं- नियंत्रित एयरस्पेस और अनियंत्रित एयरस्पेस. नियंत्रित एयरस्पेस में विमानों की आवाजाही पर पूरी तरह नियंत्रण होता है. अनियंत्रित क्षेत्र में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर का पूरी तरह नियंत्रण नहीं होता है.
भारत एविएशन कंपनियां यूरोपी देशों और अमेरिका जाने के लिए पाकिस्तानी एयर स्पेस का इस्तेमाल करती थीं, हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच पुलवामा आतंकवादी घटना और बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद संबंध तनाव पूर्ण हो गए और पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को पूरी तरह बंद कर दिया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयर स्पेस का विशेष इस्तेमाल
एयर स्पेस को विशेष इस्तेमाल के आधार पर कई हिस्सों में बांटा गया है. इनमें प्रतिबंधित क्षेत्र, अवरोधित क्षेत्र, चेतावनी क्षेत्र, सैन्य परिचालन क्षेत्र और कंट्रोल्ड फाइरिंग एरिया शामिल हैं.
पीएम मोदी ने क्यों ठुकराया पाक का ऑफर
पाकिस्तान ने 15 जुलाई तक भारतीय विमानों को अपने एयरस्पेस में आने से प्रतिबंधित कर रखा है. ऐसे में यूरोप और अमेरिका की यात्रा करने वाले यात्रियों को 2-3 घंटे ज्यादा समय लग रहा है. इसके अलावा हवाई यात्रा की दूरी बढ़ जाने के कारण एयरलाइंस कंपनियों को हर महीने करीब 300 करोड़ रुपये एक्सट्रा खर्च करने पड़ रहे हैं. विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे में अगर पीएम पाकिस्तान के रास्ते यात्रा करते तो गलत संकेत जा सकता था, क्योंकि पाक रूट बंद होने से देशवासियों और एविएशन कंपनियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसलिए पीएम मोदी ने पाकिस्तान का एयरस्पेस इस्तेमान न करने का फैसला किया.
03:58 PM IST