हवाई यात्रा हो सकती है सस्ती, DGCA कल करेगा विमानन कंपनियों के साथ बैठक
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हवाई किराये में हाल के दिनों में हो रही बढ़ोतरी पर चर्चा के लिए मंगलवार को विमानन कंपनियों की बैठक बुलाई है.
12 विमानों की उड़ान पर रोक से हवाई किराया में वृद्धि हो रही हैैै. (फोटो : Reuters)
12 विमानों की उड़ान पर रोक से हवाई किराया में वृद्धि हो रही हैैै. (फोटो : Reuters)
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हवाई किराये में हाल के दिनों में हो रही बढ़ोतरी पर चर्चा के लिए मंगलवार को विमानन कंपनियों की बैठक बुलाई है. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब जेट एयरवेज के विमानों का खड़ा होना जारी है और उसने काफी संख्या में उड़ानें रद्द की हैं.
एक सरकारी अधिकारी के अनुसार 13 मार्च को इथोपिया में बोइंग-737 मैक्स-8 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद डीजीसीए ने स्पाइस जेट के ऐसे सभी 12 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है. ऐसे में भारतीय बाजार में हवाई किराया में वृद्धि होनी शुरू हो गई.
अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘डीजीसीए ने मंगलवार दोपहर को हवाई किराये में वृद्धि पर चर्चा के लिए विमानन कंपनियों की बैठक बुलायी है क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में जेट एयरवेज ने बड़ी संख्या में अपनी उड़ाने रद्द की हैं.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज उसके पट्टे पर लिए विमानों का किराया चुकाने में असफल रही है. इसके चलते उसके कुल 41 विमान परिचालन से बाहर हो गए हैं. कंपनी के बेड़े में कुल 119 विमान हैं.
एतिहाद एयरपोर्ट सर्विसेस ने रविवार को एक अधिसूचना जारी कर कहा कि जेट एयरवेज ने 18 मार्च से अपनी अबू धाबी की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है.
05:25 PM IST