1 जुलाई से महंगी हो जाएगी हवाई यात्रा, जानिए कितना बढ़ जाएगा किराया
1 जुलाई 2019 से हवाई यात्रा (Air Travel) महंगी हो जाएगी. इस तारीख से हर हवाई यात्री से 150 रुपए की दर से एविएशन सिक्योरिटी फीस वसूली जाएगी.
आदेश के मुताबिक डोमेस्टिक ट्रैवल में फीस में 20 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. (Reuters)
आदेश के मुताबिक डोमेस्टिक ट्रैवल में फीस में 20 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. (Reuters)
1 जुलाई 2019 से हवाई यात्रा (Air Travel) महंगी हो जाएगी. इस तारीख से हर हवाई यात्री से 150 रुपए की दर से एविएशन सिक्योरिटी फीस वसूली जाएगी. मौजूदा समय में यह फीस 130 रुपए है. यह फीस एयरलाइन वसूलती हैं, जो हवाई किराए में शामिल होती है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस आशय का आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक डोमेस्टिक ट्रैवल में फीस में 20 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक फीस में बढ़ोतरी इसलिए हुई है ताकि 56 हवाईअड्डों पर बकाया सिक्योरिटी खर्च का इंतजाम हो सके. मार्च तक 600 करोड़ रुपए का बकाया हो गया था.
देश के 61 एयरपोर्ट पर CISF के सुरक्षा कमांडो सिक्योरिटी कवर उपलब्ध करा रहे हैं. इस आदेश के बाद घरेलू हवाई यात्री को 150 रुपए बतौर एविएशन सिक्योरिटी फीस के रूप में देने होंगे जबकि इंटरनेशनल पैसेंजर को $4.85 चुकाने होंगे.
Ministry of Civil Aviation: Aviation security fee for domestic passengers will be levied at rate of Rs 150 per embarking passenger. Fee for international passengers will be levied at rate of Rs US$ 4.85 or equivalent Indian Rupees per embarking passenger with effect from 1st July
— ANI (@ANI) June 8, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरक्राफ्ट रूल्स 88A के अंतर्गत, 1937 के अंतर्गत यह फीस बढ़ाने का आदेश दिया है. इस फीस में 2001 से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. फीस में बढ़ोतरी का फैसला बीते साल लिया गया था.
03:28 PM IST