Air India ने नैरोबी के लिए शुरू की सीधी फ्लाइट, इस शिड्यूल के हिसाब से प्लान करें छुट्टियां
सरकारी एयरलाइंस कंपनी Air India मुंबई (Mumbai) से नैरोबी (Nairobi) के बीच सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है; ये फ्लाइट 27 नवम्बर 2019 से शुरू कर दी गई है.
एयर इंडिया ने नैरोबी के लिए शुरू की सीधी फ्लाइट (फाइल फोटो)
एयर इंडिया ने नैरोबी के लिए शुरू की सीधी फ्लाइट (फाइल फोटो)
सरकारी एयरलाइंस कंपनी Air India मुंबई (Mumbai) से नैरोबी (Nairobi) के बीच सीधी फ्लाइट शुरू की है. ये फ्लाइट 27 नवम्बर 2019 से शुरू कर दी गई है. इस फ्लाइट के शुरू होने से नैरोबी घूमने या कारोबार के सिलसिलें में जाने वालों को बेहतर विकल्प मिलेगा.
भव्य समारोह के बीच शुरु हुई फ्लाइट
मुंबई एयरपोर्ट पर आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान इस फ्लाइट की शुरूआत की गई. इस फ्लाइट में पहली बार सफर कर रहे यात्रियों का स्वागत भी किया गया. मुंबई (Mumbai) से नैरोबी (Nairobi) के बीच शुरू की जा रही ये फ्लाइट सप्ताह में 04 दिन चलेगी. ये फ्लाइट भारत से सुबह 6.25 बजे चलेगी और सुबह 10 बजे अफ्रीका के शहर नैरोबी पहुंच जाएगी. वहीं वापसी में ये फ्लाइट दोपहर 12.00 बजे नैरोबी से चेलगी और शाम 8.40 बजे मुंबई पहुंच जाएगी.
#FlyAI : Air India is very excited to meet old friends at #Nairobi after a long gap. Director Commercial Ms. Meenakshi Mallik lighting the cermonial lamp and cutting the cake for first flight from Mumbai to Nairobi. pic.twitter.com/vUiohRR6vP
— Air India (@airindiain) November 27, 2019
दिल्ली से नेरोबी के बीच शुरू की जा रही फ्लाइट की ये हैं डीटेल्स
Mumbai Nairobi AI 961 0625 1000 Tuesday, Wednesday, Friday & Sunday
Nairobi Mumbai AI 962 1200 2040 Tuesday, Wednesday, Friday & Sunday
TRENDING NOW
#FlyAI : First Air India flight from Mumbai to #Nairobi is flagged off today. Capt Amitabh Singh Director Operations Air India is operating this first flight. pic.twitter.com/b5Pq9RO42u
— Air India (@airindiain) November 27, 2019
पिछले दो महीने में शुरू हुईं ये फ्लाइटें
कंपनी ने पिछले महीने ही दिल्ली से दोहा के लिए और अमृतसर से लंदन स्थित स्टैनस्टेड के लिए फ्लाइटें शुरू की हैं. कंपनी ने सितम्बर महीने में दिल्ली से टोरेंटो और दिल्ली से सियोल के लिए भी फ्लाइट शुरू की थी.
09:18 AM IST