फ्लाइट का किराया अचानक बढ़ जाने से नहीं कटेगी आपकी जेब! टाटा ग्रुप की ये एयरलाइन लेकर आई खास ऑफर
Air India Fare Lock: Air India ने बुधवार को बताया कि एयरलाइन ने कस्टमर्स के लिए 'Fare Lock' पेश किया है, जो कि उन्हें अधिक आसानी से अपना ट्रैवल प्लान करने में मदद करता है.
Air India Fare Lock: एयर इंडिया के लाखों पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब ट्रैवल करने के लिए आपको महंगे फ्लाइट टिकट का बोझ उठाने की कोई जरूरत नहीं है. सिर्फ 500 रुपये का भुगतान करके आप अंतिम समय में फ्लाइट टिकट की बढ़ी हुई कीमतों से खुद को बचा सकते हैं. जी हां, Air India के 'फेयर लॉक' स्कीम के जरिए आप सिर्फ 500 रुपये में 48 घंटे के लिए किसी भी फ्लाइट टिकट की कीमत को फिक्स कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में सबकुछ.
Air India ने बुधवार को बताया कि एयरलाइन ने कस्टमर्स के लिए 'Fare Lock' पेश किया है, जो कि उन्हें अधिक आसानी से अपना ट्रैवल प्लान करने में मदद करता है. इस स्कीम का फायदा आप एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट airindia.com और एयर इंडिया के मोबाइल एप्लिकेशन पर उठा सकते हैं.
Plan now, pay later!
— Air India (@airindia) June 5, 2024
With Air India's Fare Lock, enjoy the convenience of securing your fare for a minimal fee starting at ₹500*/USD 10* and confirming your booking within 48 hours. Available for flights scheduled at least 10 days from the booking date.#FlyAI #AirIndia… pic.twitter.com/PNJtxuKdb1
क्या है फेयर लॉक?
TRENDING NOW
एयरलाइन ने बताया कि Fare Lock में कस्टमर्स एक मामूली सी फीस देकर 48 घंटे के लिए अपने पसंद की फ्लाइट में किराए को लॉक कर सकते हैं. इससे आप अपनी फ्लाइट बुक करने के लिए पहले अपना पूरा ट्रैवल प्लान कर सकते हैं और ये आपको अंतिम समय में फ्लाइट टिकट पर अधिक किराए देने से भी बचाता है. 48 घंटे के अंदर आप वापस आकर अपनी बुकिंग को कंफर्म कर सकते हैं.
कैसे काम करता है फेयर लॉक?
फ़ेयर लॉक ग्राहकों को एक निश्चित और नाममात्र फीस में 48 घंटे के लिए अपने पसंदीदा फ्लाइट में सेलेक्टेड किराए को लॉक करने का ऑप्शन देता है. इसके लिए आपको कम से कम 10 दिन दूर की फ्लाइट के ऑप्शन को चुनना होगा. Air India के इस ऑप्शन से आप फ्लाइट टिकट के सस्ता या महंगा होने की चिंता के बिना अपने ट्रैवल की प्लानिंग कर सकते हैं.
कितना देना होगा फीस
एयर इंडिया ने बताया कि डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए ये फीस 500 रुपये है, जबकि शॉर्ट हॉल इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 850 रुपये और लॉन्ग हॉल इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 1500 रुपये की फीस तय की गई है.
08:21 PM IST