कभी सोचा है बाइक के डिस्क ब्रेक में छेद क्यों होते हैं, कार के डिस्क ब्रेक में तो नहीं होते
Disc Brake Holes: आपके पास बाइक हो या न हो लेकिन आपने एक बात जरूर नोटिस की होगी कि बाइक के डिस्क ब्रेक में हमेशा छेद रहते हैं जबकि कार के डिस्क ब्रेक में छेद नहीं होते. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि टू-व्हीलर्स के डिस्क ब्रेक में छेद क्यों होते हैं?
कभी सोचा है बाइक के डिस्क ब्रेक में छेद क्यों होते हैं, कार के डिस्क ब्रेक में तो नहीं होते
कभी सोचा है बाइक के डिस्क ब्रेक में छेद क्यों होते हैं, कार के डिस्क ब्रेक में तो नहीं होते
Disc Brake Holes: आज के इस कॉम्पिटीशन के दौर में मार्केट में बने रहने के लिए कंपनियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बाजार में अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए कंपनियां बेहद कम मुनाफे के साथ ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दे रही हैं. अब टू-व्हीलर कंपनियों को ही देख लीजिए. ये अपनी सस्ती से सस्ती मोटरसाइकिलों में भी वर्ल्ड क्लास फीचर्स जैसे- डिस्क ब्रेक, एबीएस आदि दे रही हैं. जबकि एक टाइम ऐसा भी था जब डिस्क ब्रेक और एबीएस जैसे फीचर्स सिर्फ महंगी या स्पोर्ट्स बाइक में ही मिला करती थीं. लेकिन अब तो टाइम ऐसा आ गया है कि ये सस्ती बाइकों में ही नहीं बल्कि स्कूटर में भी मिलने लगे हैं. लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि टू-व्हीलर्स में लगाए जाने वाले डिस्क ब्रेक में छेद क्यों होते हैं?
डिस्क ब्रेक में छेद होने से मिलते हैं दो बड़े फायदे
आपके पास बाइक हो या न हो लेकिन आपने एक बात जरूर नोटिस की होगी कि बाइक के डिस्क ब्रेक में हमेशा छेद रहते हैं जबकि कार के डिस्क ब्रेक में छेद नहीं होते. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि टू-व्हीलर्स के डिस्क ब्रेक में छेद क्यों होते हैं? सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि बाइक के डिस्क ब्रेक में छेद होना बहुत जरूरी है. इसके एक नहीं बल्कि दो बड़े फायदे हैं जो आपकी बाइक के साथ-साथ आपकी सुरक्षा के लिए भी बहुत जरूरी है.
डिस्क ब्रेक की प्लेट की गर्मी निकालने का करते हैं काम
बाइक में होने वाले डिस्क ब्रेक एक मैकेनिज्म पर काम करते हैं. किसी भी मोटरसाइकिल में लगाए जाने वाले डिस्क ब्रेक की प्लेट, डिस्क पैड के अंदर लगाई जाती है जो डिस्क प्लेट को दोनों तरफ से कवर करके रखती है. जब आप मोटरसाइकिल चलाते समय ब्रेक लगाते हैं तो ये डिस्क पैड, डिस्क प्लेट को दोनों तरफ से तेजी से रगड़ते हुए जोर से दबाने लगती हैं जिससे आपकी मोटरसाइकिल रुक जाती है. अगर आप ब्रेक नहीं भी लगाते हैं तो ये डिस्क प्लेट, डिस्क पैड के बीचों-बीच काफी तेजी से रगड़ खाती रहती है. ऐसे में बाइक के डिस्क ब्रेक की प्लेट काफी गर्म हो जाती है. ये इतनी गर्म हो जाती है कि इसे अगर आपने नंगे हाथों से छू दिया तो आपके हाथ बुरी तरह से जल जाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अब इसी जगह डिस्क ब्रेक की प्लेट में होने वाले छेद अपना काम करते हैं. डिस्क प्लेट जब पैड के बीचों-बीच घूमते हुए रगड़ खाकर बहुत गर्म हो जाती हैं तो इनकी अत्यधिक गर्मी, उन छेद के रास्ते ही तेजी से बाहर निकलती रहती है. अगर बाइक के डिस्क ब्रेक में छेद न हों तो प्लेट की गर्मी तेजी से बाहर नहीं निकल पाएगी और वो उसका तापमान इतना ज्यादा हो जाएगा कि वो टूट जाएगी. जिससे आपके साथ कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.
बारिश के समय डिस्क पैड को सूखा रखने में निभाते हैं अहम भूमिका
इसके अलावा डिस्क ब्रेक की प्लेट में होने वाले छेद एक और बड़ी भूमिका निभाते हैं. बारिश के दौरान जब आप अपनी बाइक चलाते हैं तो आप देखते होंगे कि आपको ब्रेक लगाने में कोई दिक्कत नहीं होती है और आपकी बाइक ब्रेक लगाने पर आसानी से रुक जाती है. बारिश के दौरान जब आपके डिस्क ब्रेक पर लगातार पानी आता रहता है तो वे डिस्क प्लेट पर होने वाले छेद के रास्ते से ही फटाफट बाहर निकल जाता है. अगर बाइक के डिस्क ब्रेक में छेद न हों तो डिस्क प्लेट पर आना वाला पानी तेजी से बाहर नहीं निकल पाएगा और डिस्क पैड के अंदर फिसलन पैदा हो जाएगी. जब आप ब्रेक लगाएंगे तो चमड़े से बने डिस्क पैड के बीच में डिस्क प्लेट के बीच फिसलन होगी और उनके बीच रगड़ उत्पन्न नहीं होगी. ऐसी स्थिति में ब्रेक लगाने के बावजूद आपकी बाइक नहीं रुकेगी, जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.
कहने का मतलब ये है कि बाइक के डिस्क ब्रेक की प्लेट में होने वाले छेद दो प्रमुख काम करते हैं. ये डिस्क प्लेट की गर्मी तो निकालती ही है, इसके साथ ही ये डिस्क पैड को भी सूखा रखने में मदद करती है.
01:58 PM IST