Volkswagen ने पेश की नई सेडान कार 'Virtus'- अपने सेगमेंट की सबसे लंबी कार, दमदार फीचर्स, बेजोड़ डिजाइन
Volkswagen Virtus Unveil जर्मन ऑटोमेकर वोक्सवैगन (Volkswagen) ने अपनी नई सेडान सेगमेंट कार Virtus पेश कर दी है.
Volkswagen Virtus Unveil: जर्मन ऑटोमेकर वोक्सवैगन (Volkswagen) ने इंडियन मार्केट में अपनी नई सेडान सेगमेंट कार Virtus पेश कर दी है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये अपने सेगमेंट की सबसे लंबी कार है. कार को 2 इंजन ऑप्शन के साथ अनवील किया गया है. कार में 6 Air Bags का भी ऑप्शन होगा. रिवर्स कैमरे का भी ऑप्शन दिया गया है. 521 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा. साथ ही इसमें 3 प्वाइंट सीट बेल्ट भी दी गई हैं. माना जा रहा है कि इस सेगमेंट में Virtus का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वेरना, मारुति सुजुकी सियाज और हाल ही में लॉन्च हुई स्कोडा स्लाविया से होगा. Virtus भी MQB-A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो इंडियन मार्केट की जरूरतों को पूरा करता है. कंपनी ने नई Virtus की बुकिंग भी आज से ही शुरू कर दी है. नई वोक्सवैगन सेडान Virtus में 2 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल 1.0L, 3-सिलेंडर TSI और 1.5L, 4-सिलेंडर TSI दिया गया है.
किन फीचर्स के साथ लैस है कार
Volkswagen Virtus में लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटिड सीटें, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार फीचर्स, कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग का ऑप्शन दिया गया है. इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और एक रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है.
कैसा दिया गया है डिजाइन?
फॉक्सवैगन Virtus का डिजाइन क्रोम सराउंड के साथ सिंगल स्लेट ग्रिल, दोनों तरफ फॉग लैंप के साथ एक चौड़ा एयर डैम और फ्रंट एंड पर एल-शेप के LED DRL के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप हैं. GT लाइन वेरिएंट में फ्रंट फेंडर पर 'GT' बैजिंग होगी. डिजाइन बिट्स में डुअल-टोन अलॉय व्हील, क्रोम इंसर्ट के साथ दरवाजे के हैंडल, एक शार्क-फिन एंटीना, कॉन्ट्रास्ट ब्लैक ORVMs और LED टेललैंप्स के चारों ओर रैप शामिल होंगे.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:01 PM IST