TVS ने Zomato के साथ मिलाया हाथ; Delivery Boys को मिलेंगे 10,000 iQube Electric Scooter
TVS With Zomato Deploy 10000 iQube Electric Scooter: हैदराबाद में हुए इवेंट के दौरान Zomato के डिलिवरी पार्टनर्स को टीवीएस ने 50 इलेक्ट्रिक स्कूटर दे दिए थे. Zomato को 2 साल के अंतराल में कंपनी की तरफ से 10000 iQube Electric Scooter दिए जाएंगे.
TVS मोटर्स ने जोमैटो के साथ मिलाया हाथ
TVS मोटर्स ने जोमैटो के साथ मिलाया हाथ
TVS With Zomato Deploy 10000 iQube Electric Scooter: Zomato को लोगों तक अपना खाना पहुंचाने के लिए TVS Company का सहारा मिला है. TVS Motor कंपनी ने जोमैटो के साथ हाथ मिलाया है यानी पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के दौरान TVS मोटर्स 10000 iQube Electric Scooter जोमैटो को देगी. इससे Zomato के इलेक्ट्रिफिकेशन जर्नी को और ज्यादा मजबूत होने में मदद मिलेगी. बता दें कि Zomato फूड डिलिवरी का काम करता है और इन नए स्कूटर्स से कंपनी को डिलिवरी करने में काफी मदद मिलेगी. हैदराबाद में हुए इवेंट के दौरान Zomato के डिलिवरी पार्टनर्स को टीवीएस ने 50 इलेक्ट्रिक स्कूटर दे दिए थे. Zomato को 2 साल के अंतराल में कंपनी की तरफ से 10000 iQube Electric Scooter दिए जाएंगे.
6 स्ट्रैटेजिक एरिया पर हुई पार्टनरशिप
दोनों ही कंपनियों के बीच 6 स्ट्रैटेजिक एरिया को लेकर पार्टनरशिप हुई है. इसमें प्रोडक्ट, चार्जिंग इकोसिस्टम, सस्टेनेबिलिटी टारगेट्स और डिजिटल इंटीग्रेशन शामिल हैं. TVS के बैटरी पावरफुल स्कूटर्स Zomato के डिलिवरी पार्टनर को ग्रीन लास्ट माइल डिलिवरीज़ (Green Last Mile Deliveries) करने में सक्षम करेंगे.
ये भी पढ़ें: Triumph-Bajaj ने अनवील की 400cc की 2 शानदार बाइक, 5 जुलाई को भारत में होगी Launch; एक बार जरूर देख लें Photo
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TVS Motors कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मनु सक्सेना ने इवेंट के दौरान कहा कि TVS iQube Electric Scooter की सफलता के साथ हम मल्टीपल सेगमेंट्स के बीच अपने इलेक्ट्रिक बिजनेस को बढ़ा रहे हैं. तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर के अडॉप्टेशन के लिए ये Last Mile Delivery ऑप्शन जरूरी साबित होता है.
Delivery Boys को मिलेगा चार्जिंग का एक्सेस
TVS Motors कंपनी का कहना है कि जोमैटो के डिलिवरी पार्टनर्स को चार्जिंग स्टेशन का एक्सेस दिया जाए. ये एक्सेस डिलिवरी पार्टनर के रेडियस के आसपास होगा, जिससे आसानी से डिलिवरी करने के लिए उनके सामने कोई बाधा ना आए.
Zomato 2030 तक 100% EV अडॉप्टेशन पर आएगा
जोमैटो के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर रिंशूल चंद्रा का कहना है कि कंपनी का फोकस 2030 तक 100 फीसदी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर शिफ्ट होने का है और ये पहला फूड ऑडरिंग और डिलिवरी प्लेटफॉर्म है, जिसने क्लाइमेट ग्रुप के EV100 Campaign को ज्वाइन किया है. उन्होंने आगे कहा कि EV इकोसिस्टम में कंपनी 50 कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर रही है. इससे कंपनी का फोकस 1 लाख EV बेस्ड डिलिवरी पार्टनर को अगले 2 साल तक ऑनबोर्ड करना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:39 AM IST