TVS ने पेश किया एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर, ₹2.5 लाख से कीमत शुरू; 140km की रेंज का दावा
TVS X Electric Scooter: इस स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से काफी ज्यादा है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2.5 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है.
TVS X ग्लोबली अनवील
TVS X ग्लोबली अनवील
TVS X Electric Scooter: भारतीय मल्टीनेशनल टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी TVS ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्लोबली पेश कर दिया है. कंपनी ने TVS iQube के बाद एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम रखा है TVS X. कंपनी ने दुबई में एक इवेंट के दौरान इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को पेश किया. लेकिन इस स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से काफी ज्यादा है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2.5 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. जबकि OLA का सबसे महंगा स्कूटर 1.5 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ आता है. आइए इस स्कूटर के फीचर्स पर एक नजर मार लेते हैं.
TVS X की कीमत
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2.5 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने ऑफर भी दिया है कि जो 2000 लोग पहले खरीदारी करेंगे, उन्हें 18000 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी. ये स्कूटर ज्यादा प्रीमियम है और इसमें ज्यादा टेक्नोलॉजी फीचर्स दिए गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की ओर से जारी वीडियो के मुताबिक, ये स्कूटर 2018 Creon Concept पर तैयार किया गया है. 24 अगस्त रात 12 बजे से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग्स शुरू हो जाएगी और नवंबर के महीने से इस स्कूटर की डिलिवरी शुरू हो जाएंगी.
TVS X का डिजाइन, बैटरी और फीचर्स
ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर नए Xleton प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. ये मॉडल वाइड स्प्लिट सीट्स के साथ आता है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन राइडिंग मोड्स के साथ आता है- Xtealth, Xtride और Xonic. इसके अलावा बैटरी पैक की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.44kw का बैटरी पैक के साथ आता है.
कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर की टॉप रेंज देगा और स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. ये स्कूटर 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 2.6 सेकंड में पकड़ लेती है. जबकि 0-60 kmph की स्पीड 4.5 सेकंड में पकड़ लेता है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 3.40 घंटे में 0-80 फीसदी चार्ज हो जाता है.
TVS X के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो 10.25 इंच का HD टिल्ट स्क्रीन सेटअप दिया गया है. इस इन्फोटेन्मेंट सिस्टम पर नेविगेशन, गेम्स, म्यूजिक और कई तरह के फीचर्स मिलते हैं. इस स्कूटर में 19 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. स्कूटर में सिंगल चैनल ABS भी दिया गया है. स्कूटर में 12 इंच का अलॉय व्हील्स दिया गया है. 175 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:32 AM IST