TATA Nexon: सिंगल चार्ज पर 300KM रेंज, ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ EV Max कल लेगी धमाकेदार एंट्री
Tata Nexon EV Max launch: नई Nexon EV Max में बड़ा बैटरी पैक और नए फीचर्स दिए जाएंगे. चुनिंदा डीलर्स ने नए मॉडल के लिए प्री-बुकिंग एक्सेप्ट करना भी शुरू कर दिया है.
Tata Nexon EV Max launch: Tata Motors अपनी टाटा नैक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने इस लॉन्ग रेंज नेक्सॉन ईवी को Tata Nexon EV Max नाम दिया है. इस इलेक्ट्रिक कार को कल यानी की 11 मई, 2022 को पेश किया जाएगा. नई Nexon EV Max में बड़ा बैटरी पैक और नए फीचर्स दिए जाएंगे. चुनिंदा डीलर्स ने नए मॉडल के लिए प्री-बुकिंग एक्सेप्ट करना भी शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है इसमें खास.
कंपनी का दावा है कि, 'इस गाड़ी में पिछले एडिशन की तुलना में अधिक रेंज मिलेगी. कंपनी पिछले कुछ समय से नई इलेक्ट्रिक SUV का परीक्षण कर रही है. न्यू लॉन्ग रेंज Nexon EV मौजूदा मानक मॉडल से ज्यादा रेंज देगी. नेक्सन ईवी वर्तमान में देश की सबसे अधिक बिकने वाली बैटरी से चलने वाली पैसेंजर कार है. वहीं, लॉन्ग रेंज वाले मॉडल के साथ कंपनी अपने सेगमेंट शेयर को और बढ़ाने की योजना बना रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Tata Nexon EV Max, 40kWh के बैटरी पैक के साथ आएगा. अभी मौजूदा मॉडल (Nexon EV) में 30.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. कंपनी के मुताबिक फुल चार्ज पर यह 312 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं नए लॉन्ग-रेंज मॉडल को एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 किलोमीटर की रेंज मिलने की उम्मीद है.
Tata Nexon EV Max में क्या होगा खास
टाटा मोटर्स बड़े बैटरी पैक को एडजस्ट करने के लिए नेक्सॉन के ईवी फ्लोर प्लान में कुछ बदलाव करेगी. इसके अलावा, बूट स्पेस भी कम होने की उम्मीद है. इलेक्ट्रिक मोटर भी हाई पावर और टॉर्क आउटपुट दे सकता है. Tata Nexon EV Max के अधिक पावरफुल 6.6kW एसी चार्जर के साथ आने की उम्मीद है. इसका मौजूदा मॉडल 3.3kW AC चार्जर के साथ आता है, जो बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 10 घंटे का समय लेता है. 6.6kW AC चार्जर को ऑप्शनल तौर पर पेश किया जा सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Nexon EV Max को चुनिंदा रीजन मोड के साथ पेश किया जा है. इसके अलावा कार को रीजनरेटिव ब्रेकिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है. टाटा मोटर्स की नई लॉन्ग रेंज नेक्सॉन ईवी में अधिक कम्फर्ट और नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं. इसमें क्रूज कंट्रोल, वेंटीलेटेड सीट्स, पार्क मोड, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और कई शानदार फीचर मिलने की उम्मीद है. नए मॉडल को रियर डिस्क ब्रेक के मिलने की संभावना है.
Tata Nexon EV Max की कीमत
स्टैंडर्ड नेक्सॉन ईवी 14.54 लाख रुपये से 17.15 लाख रुपये की रेंज में आती है. नए फीचर्स और बड़ी बैटरी के साथ, Nexon EV Max की कीमत स्टैंडर्ड टॉप-एंड वेरिएंट के मुकाबले लगभग 3 लाख से 4 लाख रुपये अधिक हो सकती है. इसकी शोरूम कीमत लगभग 20 लाख रुपये होने की उम्मीद है.
01:30 PM IST