भारत मोबिलिटी एक्सपो में टाटा ने पेश की कूपे एसयूवी Tata Curvv, 1.5 लीटर डीजल के साथ मिलेंगे कई फीचर्स
Tata Curvv in Bharat Mobility Expo 2024: टाटा मोटर्स ने अपनी पहली कूपे एसयूवी (Coupe SUV) को ग्लोबल ऑटो एक्सपो में पेश किया. कंपनी ने Tata Curvv की पहली झलक पेश की और इस कार के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी.
Tata Curvv in Bharat Mobility Expo 2024: हाल ही में देश में पहला ग्लोबल ऑटो एक्सपो को पेश किया गया था. देश में भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो (Bharat Mobility Global Auto Expo 2024) में टाटा मोटर्स ने अपने कई और शानदार फीचर्स को पेश किया. टाटा मोटर्स ने अपनी पहली कूपे एसयूवी (Coupe SUV) को ग्लोबल ऑटो एक्सपो में पेश किया. कंपनी ने Tata Curvv की पहली झलक पेश की और इस कार के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी. ये कार कब लॉन्च होगी और इसमें सेफ्टी के लिहाज से क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे, इसे लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई खास जानकारी नहीं दी. इस ऑटो एक्सपो में कंपनी ने सिर्फ इस कार को अनवील किया था.
Tata Curvv में मिलेगा कौन-सा इंजन
टाटा मोटर्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस नई कूपे एसयूवी कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा. हालांकि पेट्रोल और ईवी वेरिएंट पर कंपनी ने भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी. ये इंजन 260 Nm का मैक्सिमम टॉर्क और 115 पीएस की मैक्सिमम पावर जनरेट करेगा.
Presenting the all-new Tata CURVV - a coupe-like SUV that seamlessly combines the toughness and durability of an SUV with the sleek design of a coupe ❤
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) February 5, 2024
Explore elegance with every swipe ▶#BharatMobilityGlobalExpo2024 #TataCURVV #TataMotorsAtBM24 #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/mSZsVJJ2sy
इसके अलावा इस कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. साथ में ऐसा माना जा रहा है कि सेफ्टी के लिहाज से इस कार में 360 डिग्री कैमरा मिल सकता है. ऑटो एक्सपो में शोकेस के दौरान इस कार के फ्रंट में IRVM के नीचे कैमरा दिखाई दिया, जिससे लगता है कि कार में 360 डिग्री कैमरा या ADAS फीचर मिल सकता है.
Tata Curvv का लुक और डिजाइन
TRENDING NOW
लुक और डिजाइन की बात करें तो इस कार का डिजाइन काफी शानदार और हल्का सा स्पोर्ट्स कार वाला फील देती है. कार का रियर साइड काफी शानदार है और ये डिजाइन 3.0 फिलॉसाफी पर आधारित है. फ्रंट की बात करें तो कार में बड़ा ग्रिल, टाटा का लोगो और LED हेडलाइट्स मिल जाएंगी, जो एक दूसरे से कनेक्टेड होंगी. साथ में फॉग लैम्प और प्रोजेक्टर हैडलाइट्स की जगह मिल गई है.
इन कार से होगा सीधा मुकाबला
रियर साइड में भी कंपनी ने कार में कनेक्टेड Tail Lamps दिए हैं. रियर से कूपे डिजाइन मिलता है. साथ में 18 इंच के एलॉय व्हील्स मिल जाते हैं और 422 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो फैमिली के लिए काफी सही है. भारतीय ऑटो बाजार में Tata Curvv का सीधा मुकाबला क्रेटा, किआ सेल्टॉस, स्कोड कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट और MG Astor से हो सकता है.
03:01 PM IST