Tata की कारें आज से हुई महंगी, अब नेक्सॉन-पंच के लिए इतनी चुकानी होगी कीमत
टाटा मोटर्स ने कहा कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कारों के दाम बढ़ाए गए हैं. कंपनी घरेलू बाजार में Punch, Nexon, Harrier और Safari समेत कई मॉडल बेचती है.
टाटा मोटर्स ने यात्री वाहनों के दाम बढ़ाए. (Reuters)
टाटा मोटर्स ने यात्री वाहनों के दाम बढ़ाए. (Reuters)
Tata Motors Price Hike: टाटा मोटर्स की कारें एक बार फिर महंगी हो गई है. देश की बड़ी ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने शनिवार (9 जुलाई) को पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने कार की कीमतों में 0.55 फीसदी की बढ़ोतरी की है. सभी वेरिएंट्स और मॉडल के दाम बढ़े हैं. नई दरें आज से लागू होगी. आज से नेक्सॉन, पंच, सफारी जैसी कारें महंगी हो गई हैं.
इस वजह से महंगी हुई कारें
टाटा मोटर्स ने कहा कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कारों के दाम बढ़ाए गए हैं. कंपनी घरेलू बाजार में Punch, Nexon, Harrier और Safari समेत कई मॉडल बेचती है. Tata Motors ने पहले ही इस महीने से अपने कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में 1.5-2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर चुकी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जून में बिक्री के बेहतर आंकड़े
टाटा मोटर्स ने जून महीने में 45,197 यात्री वाहनों की बिक्री की, जो इसकी किसी एक महीने में हुई सबसे ज्यादा बिक्री है. इसके अलावा कंपनी पिछले महीने भारत में 3,507 ईवी बेची हैं. यह सालाना 433 फीसदी की भारी बढ़ोतरी है. कंपनी अभी तीन इलेक्ट्रिक कारें बेच रही है, जो Tigor EV, Nexon EV, और Nexon EV Max हैं.
टाटा मोटर्स में आ सकती है 22% तक तेजी
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाटा मोटर्स पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 525 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि 1QFY23 में वॉल्यूम कमजोर है लेकिन JLR की ऑर्डर बुक मजबूत है. मैक्वायरी (Macquarie) ने टाटा मोटर्स पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बनाए रखी है.
बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में भी टाटा मोटर्स शामिल हैं. झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स 1.2 फीसदी होल्डिंग है.
02:08 PM IST