टाटा ने लॉन्च की Tiago JTP और Tigor JTP, जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स
ह्युंदई के बाद अब टाटा ने भी अपने दो कार लॉन्च की हैं. टाटा मोटर्स ने अपनी पुरानी कार टिगोर और टियागो का नया अवतार बाजार में उतार दिया है.
फेस्टिव सीजन के दौरान ऑटो मार्केट भी रोशन हो जाता है. ह्युंदई के बाद अब टाटा ने भी अपने दो कार लॉन्च की हैं. टाटा मोटर्स ने अपनी पुरानी कार टिगोर और टियागो का नया अवतार बाजार में उतार दिया है. टाटा ने इन टियागो JTP और टिगोर JTP लॉन्च की हैं. दोनों गाड़ियों को टाटा ने इस साल ऑटो एक्सपो में शौकेस किया था. लॉन्च से ठीक एक दिन पहले टाटा मोटर्स ने इस दोनों कारों Tigor JTP और Tiago JTP की बुकिंग भी शुरू कर दी थी. टाटा की ये दोनों कार को 11,000 रुपए में बुक किया जा सकता है. हालांकि, कारों की डिलिवरी अगले महीने शुरू होगी. अभी तक डीलर्स को भी इन दोनों गाड़ियों का स्टॉक नहीं मिला है.
कितनी है कीमत
टियागो JTP की एक्सशोरूम कीमत 6.39 लाख रुपए रखी गई है. वहीं, टिगोर JTP को 7.49 लाख रुपए (एक्सशोरूम) में पेश किया गया है. टियागो JTP पुरानी टियागो के XZ पेट्रोल वर्जन से 1.18 लाख रुपए महंगी है. वहीं, टिगोर JTP अपने पुराने टिगोर पेट्रोल वर्जन से 1 लाख रुपए महंगी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्यों दिया JTP नाम
टाटा मोटर्स ने इन दोनों कार के नाम के आगे JTP लगाया है. इसका मतलब है कि यह परफॉर्मेंस ओरिएंटेड मॉडल्स हैं. इनके इंजन को स्टैंडर्ड वेरियंट से ज्यादा पावरफुल बनाया गया है. JTP मॉडल्स में कंपनी ने काफी कॉस्मेटिक और मेक्नीकल बदलाव किए हैं. दोनों की कारों की चौड़ाई को बढ़ाकर 15 इंच किया गया है. इसके अलावा मशीन फिनिश्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. आगे के बंपर को स्पोर्टी लुक दिया गया है. साइड स्कर्ट्स, वेंटेड बोनट और विंग मिरर हाउसिंग व रूफ के लिए कंट्रास्ट कलर दिए गए हैं. टियागो जेटीपी में हैच लिड स्पॉइलर और टिगोर जेटीपी में बूट लिड स्पॉइलर है
कैसा है इंटीरियर
कारों के अंदर अपडेट्स की बात करें, तो दोनों कारों में कंट्रास्ट रेड के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है. इसके अलावा इनमें ऐल्युमिनियम पेडल्स, नया सीट फैब्रिक और लेदर फिनिश वाली स्टीयिरंग वील देखने को मिलेगी. नई कारों में वॉयस कमांड्स और नेविगेशन असिस्ट के साथ 8 स्पीकर इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है.
Join us for the live launch of the Tiago JTP & Tigor JTP. #JTPRacerAtHeart https://t.co/cnhfSNvwwU
— Tata Motors (@TataMotors) October 26, 2018
कैसा है इंजन
टाटा मोटर्स की इन दोनों कारों में नया 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 114PS की पावर और 150 Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, इन दोनों कारों के स्टैंडर्ड वेरियंट में 85PS की पावर और 114 Nm टॉर्क मिलता है. जेटीपी वेरियंट में नए इनटेक एग्जॉस्ट सिस्टम की वजह से इंजन की परफॉर्मेंस बढ़ी है. इंजन का आउटपुट बढ़ाने के लिए रिवाइज्ड 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दोनों कारों में स्टैंडर्ड दिया गया है. दोनों में सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड भी स्टैंडर्ड मिलेगा.
10 सेकंड में 100 किमी की स्पीड
कंपनी का दावा है कि दोनों नई कारें 10 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेंगी. परफॉर्मेंस के आधार पर दोनों कारों में किए गए बदलावों में बेहतर हैंडलिंग के लिए स्टिफर सस्पेन्शन, लोअर राइड हाइट और इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग के लिए चौड़े टायर और स्पोर्टी ट्यूनिंग शामिल है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो दोनों परफॉर्मेंस बेस्ड कारों में एबीएस+ईबीडी और ट्विन एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं.
06:30 PM IST