TATA अल्ट्रोज आएगी 3 इंजन ऑप्शन में, जानिए आपके लिए कौन सा रहेगा बेहतर
Tata मोटर्स ने Altroz की लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी है. यह इस साल के मध्य में भारतीय बाजार में दस्तक देगी. कंपनी इसे 3 इंजन ऑप्शन में लॉन्च करेगी. इस कार के 1.2 लीटर टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन को जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया.
टाटा की इस कार की टक्कर मारुति सुजुकी बलेनो, होंडा जैज, ह्युंदई i20 जैसी कारों से होगी. (फोटो : Reuters)
टाटा की इस कार की टक्कर मारुति सुजुकी बलेनो, होंडा जैज, ह्युंदई i20 जैसी कारों से होगी. (फोटो : Reuters)
Tata मोटर्स ने Altroz की लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी है. यह इस साल के मध्य में भारतीय बाजार में दस्तक देगी. कंपनी इसे 3 इंजन ऑप्शन में लॉन्च करेगी. इस कार के 1.2 लीटर टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन को जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार में दूसरा इंजन टियागो और टिगोर से लिया जाएगा. ये इंजन 85 PS का मैक्सिमम पॉवर जनरेट करता है. इसका टॉर्क 114Nm का है. टाटा की इस कार की टक्कर मारुति सुजुकी बलेनो, होंडा जैज, ह्युंदई i20 जैसी कारों से होगी.
डीजल इंजन नेक्सॉन का होगा
कारदेखो की खबर के मुताबिक डीजल इंजन के बारे में कहा जा रहा है कि वह नेक्सॉन के बराबर क्षमता का होगा. नेक्सॉन का डीजन इंजन 1.5 लीटर क्षमता का है. यह 110 PS और 260Nm टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि Altroz नेक्सॉन से वजन में हल्की होगी. यह ALFA ARC प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. नेक्सॉन का वजन 1250 किलो है जबकि Altro 1 टन के आसपास होगी. मारुति की बलेनो भी इसी आकार की है.
Designed to grab your attention! Endowed with futuristic edgy design and sharp cuts, the Altroz is one attractive looking car, according to Autocar's @hormazdsorabjee. Click on the link to know more about the Altroz: https://t.co/6av3JrNdhU#UrbanCarRedefined #TataMotorsAtGIMS pic.twitter.com/GGQhUByQnX
— Tata Motors (@TataMotors) March 11, 2019
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
चिड़िया के नाम पर रखा गया है नाम
टाटा ने अपनी इस कार को Albatross नाम की समुद्री चिड़िया के नाम पर रखा है. Albatross की तरह यह कार भी हाईस्पीड वाली है. कंपनी का दावा है Tata Altroz बेस्ट इन क्लास परफॉर्मेंस देगी. Altroz भविष्य के डिजाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, क्लास लीडिंग कनेक्टिविटी, बेहतरीन प्रदर्शन और स्मार्ट पैकेजिंग का मिलाजुला रूप होगी.
01:01 PM IST