SBI दे रहा सस्ते में Hyundai Aura खरीदने का मौका, मिलेगी 50% तक की छूट
इस समय अगर आप कोई नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो SBI (State Bank of India) आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में बैंक आपको हुंडई की औरा (Hyundai Aura) पर शानदार डिस्काउंट दे रहा है.
इस समय अगर आप कोई नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो SBI (State Bank of India) आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में बैंक आपको हुंडई की औरा (Hyundai Aura) पर शानदार डिस्काउंट दे रहा है. एसबीआई (SBI Tweet) ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.
एसबीआई ने किया ट्वीट
SBI की ट्वीट के मुताबिक, SBI के योनो (YONO) ऐप पर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली Hyundai Aura बुक करने पर आपको कई ऑफर्स मिल रहे हैं. अगर आप एसबीआई के योनो ऐप से अपनी कार की बुकिंग कराते हैं तो आपको कार लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस में 50 फीसदी की छूट मिलेगी. वहीं कार लोन के ब्याज पर 0.25 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा, कार की डिलिवरी में भी आपको छूट मिलेगी.
Take a drive in the new Hyundai Aura to enjoy the latest technology and comfort. Get exciting offers like 50% Processing Fees Concession and 0.25% Interest Rate Concession on availing SBI Car loan on YONO SBI. Download: https://t.co/yjDSsj2O4L pic.twitter.com/K67sMNfkGQ
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) January 16, 2020
जानें गाड़ी की कीमत
Aura की कीमत को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसका एक्स-शोरूम प्राइस 5.8 लाख रुपए से 8.7 लाख रुपए के बीच रखेगी. ये कार भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी और तभी इसकी असल कीमत के बारे में भी पता चल सकेगा.
TRENDING NOW
गाड़ी का इंजन
इस कार को कंपनी BS6 पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया है. इसकी खास बात ये है कि इसमें कम वाइब्रेशन, बेहतर परफॉर्मेंस और ज्यादा माइलेज मिलेगा. साथ ही हुंडई AURA देश की पहली अपने सेगमेंट की ऐसी सिडान कार है, जिसमें BS6 Turbo Charged Petrol Engine दिया गया है. ऑरा में 83hp की पावर देने वाला 1.2-litre BS-VI T-GDI पेट्रोल इंजन, 100hp की पावर देने वाला 1.0-litre turbo petrol इंजन और 75hp की ताकत देने वाला डीजल इंजन मिल रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
फीचर्स
कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, रीयर एसी वेंट्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और हाइट एडजस्टमेंट के साथ ड्राइवर की सीट लगी है. माना जा रहा है कि इसमें BS VI बेस्ड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है. इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ AMT ऑप्शन है.
06:20 PM IST