मल्टीबैगर Navratna PSU Stock कराएगा तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने कहा- ₹300 के पार जाएगा भाव
Navratna PSU Stock to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही में अर्निंग्स अनुमान से कमजोर है लेकिन आउटलुक मजबूत है. सालभर में 130 फीसदी से ज्यादा उछल चुका शेयर आगे दमदार मुनाफा करा सकता है.
Navratna PSU Stock to Buy
Navratna PSU Stock to Buy
Navratna PSU Stock to Buy: शेयर बाजार में गिरावट के बीच माइनिंग सेक्टर की नवरत्न कंपनी NMDC का शेयर ब्रोकरेज की रडार पर आया है. ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही में अर्निंग्स अनुमान से कमजोर है लेकिन आउटलुक मजबूत है. सालभर में 130 फीसदी से ज्यादा उछल चुका शेयर आगे दमदार मुनाफा करा सकता है.
NMDC: ₹300 के पार जाएगा भाव
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने NMDC पर 301 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने का स्टॉक पर नजरिया रखना है. 30 मई 2024 को शेयर 250 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक आगे करीब 20 फीसदी उछल सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि NMDC का Q4FY24 EBITDA 2130 करोड़ रुपये रहा. यह 2600 करोड़ के अनुमान से कम रहा. खर्चे बढ़ने का असर कामकाजी मुनाफा पर देखने को मिला. सालाना आधार पर यह 16 फीसदी बढ़कर 3,460/ टन हुआ है. इसके चलते EBITDA 41 रुपये प्रति टन घटकर 1704 रुपये पर आ गया. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY25) से मुनाफा बेहतर होगा. FY25E/26E के लिए EBITDA अनुमान 6%/9% बढ़ाया है. नुवामा ने टारगेट 280 से बढ़ाकर 301 किया है. BUY रेटिंग बरकरार रखी है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने NMDC के स्टॉक पर 300 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि अर्निंग्स अनुमान से कमजोर है लेकिन आउटलुक दमदार नजर आ रहा है.
NMDC: कैसे रहे Q4 रिजल्ट
NMDC का चौथी तिमाही (Q4FY24) में मुनाफा 37 फीसदी घटकर 1462 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 2277 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था. मार्जिन 33 फीसदी रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 37 फीसदी था.
मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 11 फीसदी उछलकर 6475 करोड़ हो गया. मार्च 2023 तिमाही में यह 5851 करोड़ रुपये था. EBITDA प्रति टन 1703 रहा. सालभर पहले की समान तिमाही में यह 1819 प्रति टन था. कंपनी ने शेयरधारकों को 1 रुपये फेस वैल्यू के शेयर पर 150 फीसदी (1.5 रुपये) प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:00 PM IST