Royal Enfield Hunter 350 Launched: रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की हंटर 350, जानिए क्या होगी कीमत और बाकी सभी जरूरी डिटेल्स
Royal Enfield Hunter 350 Launched: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 रविवार को भारत में लॉन्च हो गई. रॉयल एनफील्ड हंटर की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये है. कंपनी की ये तीसरी मोटरसाइकिल है जो J-platform पर आधारित है. रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है.
रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की हंटर 350 (DNA)
रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की हंटर 350 (DNA)
Royal Enfield Hunter 350 Launched: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 रविवार को भारत में लॉन्च हो गई. रॉयल एनफील्ड हंटर की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये है. कंपनी की ये तीसरी मोटरसाइकिल है जो J-platform पर आधारित है. रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है. पहले वैरिएंट को हंटर 350 रेट्रो नाम दिया गया है जबकि दूसरे वैरिएंट का नाम हंटर 350 मेट्रो है. रेट्रो वैरिएंट, मोटरसाइकिल का बेस मॉडल है जिसमें कुछ वो फीचर्स नहीं दिए गए हैं जो मेट्रो वैरिएंट में उपलब्ध कराए गए हैं. हंटर 350 का वजन, रॉयल एनफील्ड क्लासिक के वजन की तुलना में कम रखा गया है. ये 181 किलो की है.
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का क्या होगा माइलेज
रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 में 349 सीसी का इंजन दिया गया है. ये मोटरसाइकिल J-platform पर आधारिक है जैसे- रॉयल एनफील्ड की मेटेऑर और क्लासिक 350 हैं. हंटर 350 में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी की इस बाइक में 20 hp का इंजन लगाया गया है जो 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटा है. इसके अलावा कंपनी का कहना है कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 एक लीटर पेट्रोल में 36.2 किलोमीटर का माइलेज देगी.
6 कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगी हंटर 350
TRENDING NOW
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कुल 6 कलर ऑप्शंस के साथ मार्केट में उपलब्ध होगी. इस मोटरसाइकिल को रेबेल ब्लू, रेबेल रेड, रेबेल ब्लैक, डैपर ऐश, डैपर वाइट और डैपर ग्रे कलर ऑप्शंस के साथ खरीदा जा सकेगा.
मेट्रो और रेट्रो वैरिएंट में क्या होगा अंतर
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के मेट्रो वैरिएंट में 41mm के टेलीस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स उपलब्ध कराए गए हैं. इस वैरिएंट की बाइक्स में पीछे ट्विन शॉक एबसॉर्बर्स दिए गए हैं, जिन्हें अपनी सुविधा के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है. इस मोटरसाइकिल में ड्यूअल-चैनल एबीएस सिस्टम के साथ 300mm का फ्रंट डिस्क और 270 mm का रियर डिस्क लगाया गया है. वहीं, रेट्रो वैरिएंट में सिंगल एबीएस के साथ 156mm का रियर ड्रम दिया गया है. जहां एक तरफ मेट्रो वैरिएंट में अलॉय व्हील्स उपलब्ध कराए गए हैं तो नहीं रेट्रो वैरिएंट में अलॉय व्हील्स नहीं दिए गए हैं.
08:02 PM IST