Rapido का दिल्लीवालों के लिए बड़ा गिफ्ट! यूजर्स रहें सुरक्षित इसलिए कर दिया इतना बड़ा ऐलान, जानें डीटेल
Rapido Latest Update: ऑटो में पीछे की सीट पर सीटबेल्ट लगाने का ऑप्शन देगी. कंपनी ने दिल्ली में इस सुविधा को शुरू कर दिया है. दिल्ली में 1000 से ज्यादा ऑटो में कंपनी ने सीटबेल्ट्स को लगा दिया गया है.
Rapido Latest Update: बाइक टैक्सी या ऑटो एग्रीगेटर कंपनी रैपिडो ने अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ा कदम उठाया है. रैपिडो ने हाल ही में ऐलान किया है कि वो अपने ग्राहकों को और भी ज्यादा सुरक्षा देने के लिए अब ऑटो में पीछे की सीट पर सीटबेल्ट लगाने का ऑप्शन देगी. कंपनी ने दिल्ली में इस सुविधा को शुरू कर दिया है. दिल्ली में 1000 से ज्यादा ऑटो में कंपनी ने सीटबेल्ट्स को लगा दिया गया है. ऑटो में पीछे की सीट पर बेल्ट लगे होने से ग्राहकों की सुरक्षा पर फोकस बढ़ेगा और एक्सीडेंट के समय यूजर पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. सीटबेल्ट के अलावा इन ऑटो में रेन कर्टेन्स यानी बारिश से बचाने के लिए पर्दे लगे होंगे.
इन जगहों पर चलने वाले ऑटो में मिलेगी सुविधा
कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि दक्षिण दिल्ली (मालवीय नगर, साकेत, सरोजिनी नगर), नोएडा (सेक्टर 6 और कौशांबी मेट्रो), ग्रेटर नोएडा (नॉलेज पार्क) और गुरुग्राम (सेक्टर 30) में चलने वाले ऑटो में सीटबेल्ट्स और बारिश से बचने के लिए पर्दो को लगा दिया गया है.
दिल्ली के अलावा इन शहरों में है सेवा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रैपिडो ऑटो के को फाउंडर पवन गुंटूपल्ली ने इस मौके पर कहा कि देश में ऑटो में ग्राहकों की सेफ्टी को लेकर कम सुविधाएं हैं. एक रेस्पॉन्सेबल सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर हमें लगता है कि सुरक्षा को लेकर ये कदम उठाना जरूरी था. उन्होंने आगे बताया कि वो पहले दिल्ली, बंगलुरू और हैदराबाद में इस सर्विस को शुरू कर चुके हैं.
सड़क सुरक्षा को लेकर फैलाई जागरुकता
इसके अलावा, रैपिडो ने पूरे देश में सिटी ट्रैफिक पुलिस विभाग के साथ हाथ मिलाया है. इसके तहत कंपनी सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम चलाते हैं. इन प्रोग्राम में CPR और बेसिक लाइफ सपोर्ट जैसी ट्रेनिंग दी जाती है. इसके अलावा कंपनी ने गुरुग्राम, हैदराबाद, चेन्नई, बंगलुरू, विजयवाड़ा और मदुरई में कई प्रोग्राम किए, जिसके तहत रोड सेफ्टी के बारे में जानकारी दी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:34 PM IST