आ रही है दमदार MG Hector SUV, जानिए कितनी हो सकती है कीमत, किससे होगी टक्कर
Written By: शुभम् शुक्ला
Mon, Jun 17, 2019 11:51 AM IST
MG Motor भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में उतरने को तैयार है. अपनी पहली कार से भारतीय बाजार में एंट्री लेने के साथ ही एमजी मोटर ने दूसरी कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी है.
1/7
जून में लॉन्च हो सकती है हेक्टर
2/7
शुरू हो चुकी है बुकिंग
TRENDING NOW
3/7
90 साल से ज्यादा पुरानी कंपनी
4/7
कितनी हो सकती है कीमत
एमजी मोटर्स की Hector एक 5 सीटर एसयूवी होगी. वहीं, कंपनी हेक्टर का 7 सीटर वर्जन भी 2020 तक लॉन्च करने की तैयारी में है. एमजी मोटर ने फिलहाल अपनी इस SUV की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन, कंपनी इसे टाटा हैरियर के साथ कॉम्पटेटिव प्राइस के साथ लॉन्च कर सकती है. हेक्टर के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 13 से 20 लाख रुपए के बीच हो सकती है. वहीं, डीजल वेरियंट की संभावित कीमत 14 लाख से 19.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है. आपको बता दें, टाटा हैरियर की कीमत भी 13 लाख से शुरू है.
5/7
टाटा हैरियर वाला इंजन
6/7
नेक्स्ट जेनरेशन iSMART तकनीक
एमजी हेक्टर की एसयूवी हेक्टर नेक्स्ट जेनरेशन iSMART तकनीक पर आधारित है. ग्राहकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है. एमजी हेक्टर में 10.4 इंच की बड़ी एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. गाड़ी के इंटीरियर को आधुनिक डांस फोर्म में डिजाइन किया गया है. आगे की तरफ आकर्षक ग्रिल है, जो प्रीमियम लुक देती है.
7/7