दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर बड़ा एक्शन, 2000 से ज्यादा वाहनों का कटा चालान
राजधानी दिल्ली में गैर-जरूरी सामग्री ले जाने वाले पुराने डीजल/पेट्रोल वाहनों और ट्रक को चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 20,000 रुपये का चालान है. वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने रविवार 5 नवंबर को 2,200 से अधिक वाहनों के चालान काटा.
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण और वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर के मद्देनजर रविवार को 2,200 से अधिक वाहनों के चालान काटा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में गैर-जरूरी सामग्री ले जाने वाले पुराने डीजल/पेट्रोल वाहनों और ट्रक को चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 20,000 रुपये का चालान है.
दिल्ली की सीमा पर तैनात कर्मचारी
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली की 20 प्रमुख सीमाएं हैं, जिनमें राजोकरी, कापसहेड़ा, बदरपुर, कालिंदी कुंज, टिकरी, औचंदी, भोपुरा, अप्सरा, चिल्ला और सिंघू शामिल हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा, कि राष्ट्रीय राजधानी में 20 प्रमुख सीमाएं हैं जहां हमने अपने कर्मचारी तैनात किए हैं. हम क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) के चौथे व अंतिम चरण के तहत निर्देशों को लागू कर रहे हैं और अनावश्यक वाहनों को वापस भेजा जा रहा है. हालांकि, आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को अनुमति दी जा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2000 से ज्यादा वाहनों का चालान कटा
उन्होंने आगे कहा कि शहर में 13 स्थान ऐसे हैं, जहां अधिक प्रदूषण है, इसलिए हमने अपने कर्मचारियों को वहां तैनात किया है. अतिक्रमण और अनधिकृत पार्किंग के खिलाफ दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के साथ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. हमने अपने कर्मचारियों को व्यस्ततम समय के दौरान भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में तैनात किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यातायात की आवाजाही प्रभावित न हो. दिल्ली की यातायात पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, उसने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 6,757 वाहनों को रोका और 2,216 वाहनों का चालान काटा.
08:41 PM IST