डिलिवरी के लिए तैयार OLA का ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर; अबतक मिली 50,000 बुकिंग्स, जानें क्यों है खास
OLA S1 Air Delivery Starts Today: कंपनी ने 28-30 जुलाई के बीच इस स्कूटर के लिए पर्चेज़ विंडो को खोला था और तब से लेकर अभी तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 50000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं.
OLA S1 Air की डिलिवरी शुरू
OLA S1 Air की डिलिवरी शुरू
OLA S1 Air Delivery Starts Today: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Air की डिलिवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने जुलाई महीने के अंत में इस स्कूटर को लॉन्च किया था. कंपनी ने 28-30 जुलाई के बीच इस स्कूटर के लिए पर्चेज़ विंडो को खोला था और तब से लेकर अभी तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 50000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं. बता दें कि 15 अगस्त को हुए OLA Electric के बड़े इवेंट में कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने इसकी जानकारी दी थी.
OLA S1 Air सबसे किफायती स्कूटर
कंपनी ने इस स्कूटर को उन लोगों के लिए लॉन्च किया, जिन्हें क्वालिटी के साथ-साथ परफॉर्मेंस भी चाहिए. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1X और OLA S1 Pro Gen 2 के बीच प्लेस होगा. ये दोनों ही स्कूटर 15 अगस्त को लॉन्च किए गए थे. इस स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपए है.
We tested the Ola S1 Air in the Great Indian heat, of the Great Indian Desert. Over and over. And over again. For 5,00,000 km. The versatile S1 Air. Up for anything.
— Ola Electric (@OlaElectric) August 21, 2023
Make it yours for ₹1,19,999.* #EndICEage pic.twitter.com/l5F90ejvlD
100 शहरों में शुरू हुई डिलिवरी
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश के 100 शहरों में ओला इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर की डिलिवरी को शुरू कर दिया है. हालांकि कंपनी का कहना है कि आगे भी इसे दूसरे शहरों में डिलिवर किया जाएगा. मांग को देखते हुए कंपनी ने फ्यूचर फैक्टरी में प्रोडक्शन को बढ़ा दिया है. ये स्कूटर Gen2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है.
OLA S1 Air के स्पेसिफिकेशन्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप या सर्टिफाइड रेंज 125 किलोमीटर है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर की रेंज पूरी करेगा. इसके अलावा इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 कलर वेरिएंट में लॉन्च हुआ है. इस स्कूटर में 34 लीटर का बूट स्पेस दिया जाएगा.
OLA S1 Air के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है. इसकी स्क्रीन रिजॉल्यूशन 800*480 है. स्कूटर के हैडलैम्प्स और टेललैम्प्स LED के साथ आते हैं. ये स्कूटर ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स ड्राइव के साथ आता है. स्कूटर 4.5 किलोवॉट का पीक जनरेट करता है. 3 किलोवॉट प्रति घंटे की बैटरी कैपिसिटी है. 165 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:56 AM IST