OLA S1X और S1X+ को सस्ते में खरीदने का मौका; इस दिन से पहले कर लें बुकिंग, बच जाएंगे ₹10,000
OLA S1X और S1X+ Price in India: कंपनी ने इस स्कूटर को 2 बैटरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. अगर आप इस स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस हफ्ते में ही बुक कर दें, क्योंकि उसके बाद ये स्कूटर आपको 10 हजार रुपए महंगे मिलेंगे.
OLA के नए स्कूटर पर बंपर ऑफर
OLA के नए स्कूटर पर बंपर ऑफर
OLA S1X और S1X+ Price in India: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में 2 और इलेक्ट्रिक स्कूटर को शामिल किया है. 15 अगस्त के मौके पर कंपनी ने 2 और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया. एक है OLA S1X और दूसरा OLA S1X+. दोनों ही स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपए से कम है. अब तक कंपनी के पोर्टफोलियो में OLA S1 Air सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ करता था लेकिन अब पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) OLA S1X है. कंपनी ने इस स्कूटर को 2 बैटरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. अगर आप इस स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस हफ्ते में ही बुक कर दें, क्योंकि उसके बाद ये स्कूटर आपको 10 हजार रुपए महंगे मिलेंगे. कंपनी की ओर से इवेंट के दौरान इस ऑफर की जानकारी दे दी गई थी.
21 अगस्त से पहले करा लें बुक
कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने 15 अगस्त के मौके पर एक इवेंट के जरिए अपने नए स्कूटर को लॉन्च किया था. इस दौरान कंपनी ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक पर से भी पर्दा उठाया था. इवेंट के दौरान इन स्कूटर की कीमतों का खुलासा हुआ और कंपनी की ओर से दिए जा रहे ऑफर की भी जानकारी मिली. ये ऑफर 21 अगस्त तक ही वैलिड है और उसके बाद इन स्कूटर की कीमतें बढ़ जाएंगी.
यहां समझें कीमत का कैलकुलेशन
मॉडल | कीमत (21 अगस्त से पहले) | कीमत (21 अगस्त के बाद) |
OLA S1X (2kwh) | ₹79,999 | ₹89,999 |
OLA S1X (3kwh) | ₹89,999 | ₹99,999 |
OLA S1X+ | ₹99,999 | ₹1,09,999 |
OLA S1X की रेंज और टॉप स्पीड
ओला इलेक्ट्रिक वेबसाइट के मुताबिक, OLA S1 X को 2 बैटरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. ये स्कूटर 2 किलोवॉट और 3 किलोवॉट वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. इसमें 2 किलोवॉट वाले वेरिएंट की सर्टिफाइड रेंज 91 किलोमीटर बताई गई है और 90 किलोमीटर प्रति घंटा इसकी टॉप स्पीड है.
TRENDING NOW
इसके अलावा 3 किलोवॉट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 151 किलोमीटर है और टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. हालांकि OLA S1X+ में कंपनी ग्राहकों को 151 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज दे रही है और 90kmph की टॉप स्पीड दे रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:38 PM IST